Advertisement

UP: सरसों के खेत में मिला 17 साल की लड़की का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका

बदायूं के उझानी में सरसों के खेत से 17 साल की नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों ने गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है. पीड़ित परिवार मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है. खेती का काम करने के चलते पिछले पांच सालों से यह परिवार यहां रह रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बदायूं,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में नाबालिग लड़की का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों ने गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है. मामला उझानी कोतवाली इलाके के एक गांव का है. पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 17 साल की नाबालिग 15 दिसंबर से लापता था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब लड़की की तलाश शुरू की तो उसका शव घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित सरसों के खेत में पड़ा मिला.

एसपी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. किशोरी के हाथ में एक दवा की शीशी भी मिली है. उसे भी जांच के लिए भेजा गया है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित परिवार मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है. खेती का काम करने के चलते पिछले पांच सालों से यह परिवार यहां रह रहा है.

नाबालिग लड़की का शव मिला
वहीं, तीन दिन पहले भदोही में नाबालिग लड़की का शव तालाब के किनारे झाड़ियों में मिला. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई. परिजनों ने बेटी के साथ बलात्कार कर हत्या करने की बात कही. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. इस घटना में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला भदोही के चौरी चौरा क्षेत्र के अंतर्गत मुकुंदीपुर बहुतरा गांव का है. जहां तालाब के पास झाड़ियों में 8 साल की लड़की का नग्न अवस्था में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई. वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान तालाब के पास धीरे-धीरे पूरे गांव के सैकड़ों लोगों के साथ रोते बिलखते बच्ची के परिजन भी पहुंच गए.

क्या बोले परिजन?
मृतका के पिता ने बताया कि घर में शादी विवाह के ठीक बाद बीती रात भोज का आयोजन किया गया था. जहां हमारी 8 वर्षीय बेटी अन्य लोगों के साथ नाच गाने में व्यस्त थी. जिसके बाद देर होने पर हम लोग सोने के लिए वहां से निकले और अपने दूसरे घर जाने लगे, लेकिन बेटी के जिद करने पर उसे वहीं दादा के घर छोड़ दिया. सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है. लेकिन शव देखने से लगता है कि किसी ने उसके साथ रेप करके उसकी हत्या की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement