Advertisement

यूपीः बदायूं में महिला ने 9 पिल्लों को तालाब में डुबोकर मारा, पुलिस करवा रही पोस्टमार्टम

यूपी के बदायूं (UP Budaun) में एक महिला ने पांच नवजात पिल्लों को तालाब में डुबोकर मार दिया. इस मामले में महिला के पड़ोस में रहने वाले शख्स ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने तालाब से पिल्लों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

महिला ने पिल्लों को तालाब में डुबोकर मारा.  (Representational image) महिला ने पिल्लों को तालाब में डुबोकर मारा. (Representational image)
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं के गांव बसई में एक महिला ने कुत्ते के नौ पिल्लों को तालाब में फेंक दिया. भीषण ठंड में पानी में डूबकर सभी पिल्लों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिल्लों के शवों को निकाला और पोस्टमार्टम को भिजवाया. पशु प्रेमी विभोर शर्मा की तहरीर पर महिला व उसके पति के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 1860 व आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई की रहने वाले सूर्यकांत उर्फ भूरे की पत्नी अनीता ने गुरुवार की सुबह एक दिन पूर्व ही जन्म लेने वाले कुत्ते के नौ पिल्ले गांव में स्थित तालाब में फेंक दिए. ग्रामीणों ने जब देखा तो मामले जानकारी पीएफए के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को दी. सूचना पर बिसौली निवासी पशु प्रेमी विभोर शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने गांव वालों की मदद से पिल्लों को निकाला. पशु प्रेमी ने पुलिस से शिकायत की.

एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला के पड़ोसी विभोर शर्मा उर्फ विभु की तहरीर पर आरोपी महिला अनीता देवी व उसके पति सूर्यकांत उर्फ भूरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मृत पिल्लों के के शवों को पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच के  बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Advertisement

गुरुवार सुबह की घटना, सूचना पर पहुंचे पशु प्रेमी

पुलिस का कहना है कि बिसौली थाना क्षेत्र के बसई गांव में एक महिला ने कथित तौर पर नवजात पिल्लों को गुरुवार तड़के एक तालाब में फेंक दिया था. कुल 9 पिल्लों में से पांच के शव मिले हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले 25 नवंबर को एक व्यक्ति पर आरोप लगा था कि उसने चूहे को नाले में डुबोकर मार दिया है. पुलिस ने पिल्लों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement