Advertisement

भैंस चराने गए किसान की नदी में डूबने से मौत, कई घंटों बाद बरामद हुआ शव

हरदोई में नदी में बह जाने से एक किसान की मौत हो गई. अरवल थाना क्षेत्र के मलिकापुर गांव के किनारे बहने वाली रामगंगा नदी के पास 50 साल का किसान अवधेश सिंह भैंस चराने गया था. इस दौरान उनकी भैंस नदी के दूसरे किनारे पर पहुंच गई. वह भैंस को वापस लाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

नदी में डूबने से किसान की मौत नदी में डूबने से किसान की मौत
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नदी में बह जाने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान रामगंगा नदी के किनारे भैंस को चारा खिला रहा था. इस दौरान तेज बहाव आया और किसान उसमें बह गया. इसके चलते नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों और गोताखोरों ने कई घंटे के प्रयास के बाद शव को नदी से बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, अरवल थाना क्षेत्र के मलिकापुर गांव के किनारे बहने वाली रामगंगा नदी के पास 50 साल के किसान अवधेश सिंह अपनी भैंस चराने गए थे.

Advertisement

नदी में डूबने से किसान की मौत

किसी तरह उनकी भैंस नदी किनारे पहुंच गई थी. इस दौरान अवधेश तैरकर अपनी भैंस लेने नदी के दूसरे किनारे पहुंच गए. भैंस को वापस लाते समय वह गहरे पानी में चले गए और पानी के तेज बहाव में फंसकर डूब गए. इस घटना के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है. 

घंटों की मशक्कत के बाद मिला शव

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अरवल में मलिकापुर गांव पड़ता है. वहां रामगंगा नदी में एक किसान की डूबने से मौत हो गई. वह नदी किनारे अपनी भैंस को चरा रहे थे. इस दौरान उनकी भैंस नदी को पार कर दूसरी तरफ चली गई.

उसी क्रम में अवधेश भी नदी को पार कर रहे थे और गहरे पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई.  गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद किसान के शव बरामद किया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement