Advertisement

लखनऊ में टाइगर को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधा भैंस का बच्चा, दम घुटने से हो गई मौत

लखनऊ में एक टाइगर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने भैंस का बच्चा पिंजड़ा में बांध दिया. भैंस का बच्चा कई दिनों से पिंजड़ा में बंधा हुआ था, लेकिन शेर नहीं आया. पिंजड़े में कई दिनों से बंद होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.

लखनऊ: टाइगर को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजड़े में भैंस के बच्चे की मौत (फाइल फोटो) लखनऊ: टाइगर को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजड़े में भैंस के बच्चे की मौत (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

लखनऊ में वन विभाग की ओर से टाइगर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था, जिसमें भैंस के एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. वन विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. इससे पहले पिंजड़े के बाहर भैंस के बच्चे को बांधा गया था तब टाइगर उसको खा गया था, लेकिन इस बार उसे अंदर बांधा तो दम घुटने से उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में टाइगर का खौफ है. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे में भैंस का बच्चा बांध दिया. भैंस का बच्चा कई दिनों से पिंजरे में बंद था, लेकिन टाइगर उसके पास नहीं आया. वन विभाग की ये कोशिश नाकाम हो गई और भैंस के बच्चे की भी दम घुटने से मौत हो गई. अब यह घटना वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. 

लखनऊ में 25 दिन से बाघ का आतंक, 20 गांव दहशत में... अब रेस्क्यू के लिए दुधवा नेशनल पार्क से लाया जा रहा हाथी

करीब एक महीने से टाइगर की दहशत बरकरार 

लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी बॉर्डर पर करीब एक महीने से टाइगर की दहशत बरकरार है और लोगों में डर का माहौल है. वन विभाग जल्द से जल्द टाइगर को पकड़ने की जुगत में लगा हुआ है. इससे पहले जानवर को पिंजड़े के बाहर बांधा था तब टाइगर जानवर को खाकर चला गया था, जिसके बाद अब पिंजड़े के अंदर जानवर के बच्चे को बांधा गया था, लेकिन टाइगर नहीं पहुंचा और जानवर की दम घुटने से मौत हो गई.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement