Advertisement

लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से अबतक 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग ढह गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. सभी बिल्डिंग का मलबा हटाने में जुटे हैं. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं.

राहत बचाव कार्य जारी. राहत बचाव कार्य जारी.
संतोष शर्मा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बिल्डिंग ढह गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया. वहीं, बिल्डिंग गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. फिलहाल, पुलिस टीम और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. सभी बिल्डिंग का मलबा हटाने में जुटे हैं. एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है. घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है.

Advertisement

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि पहले 28 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया था. अब रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 और लोगों को निकाला गया है. हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रांसपोर्ट नगर में भारी बारिश के बाद हरमिलाप टावर का बायां हिस्सा ढह गया. फिलहाल, NDRF और राज्य पुलिस की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जो ढहे हुए हिस्से में घुसने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत

बता दें कि लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 3 की पहचान नहीं हो सकी है.वहीं, लखनऊ एडीजी ने बताया, पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है. सभी विभागों का समन्वय स्थापित किया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. बिल्डिंग गिरने की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही पता चल पाएगी. तलाशी के लिए सभी तकनीकी उपकरण लगा दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मैनपुरी: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, मलबे में दबने से 3 महिलाओं की मौत

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है. स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

 

CM ने लखनऊ हादसे पर दिए ये निर्देश 

लखनऊ में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

 

कमिश्नर रोशन जैकब ने आजतक से कहा, लखनऊ बिल्डिंग ढहने से 28 लोगों को बचाया गया है और 8 लोगों की मौत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement