Advertisement

UP: कहीं कार पर हेलमेट का, कहीं गलत नंबर प्लेट का कटा चालान... UP ट्रैफिक पुलिस के गजब कारनामे

बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां मेरठ के स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारी की गाड़ी का गलत चालान कर दिया गया. गाड़ी नंबर और फोटो में साफ अंतर होने के बावजूद चालान उनकी गाड़ी पर लगा दिया गया. पीड़ित मुकेश कुमार ने वीडियो जारी कर प्रशासन से अपील की है कि इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करें.

ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही (Image created using AI) ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही (Image created using AI)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही ने मेरठ के एक स्वास्थ्य कर्मचारी को परेशान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग में तैनात मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी का गलत चालान काट दिया गया. मुकेश कुमार का कहना है कि वो मेरठ में रहते हैं और उनकी गाड़ी वेगनआर का नंबर UP 15 DN 4852 है. 

हाल ही में उन्होंने ऐप के माध्यम से जानकारी ली तो पता चला कि बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी पर चालान किया है. लेकिन चालान की गाड़ी का नंबर UP 15 DN 4842 है, जो उनकी गाड़ी से बिल्कुल अलग है.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही 

चालान के फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि नंबर और गाड़ी दोनों अलग हैं, फिर भी चालान मुकेश कुमार की गाड़ी पर कर दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी गाड़ी से बुलंदशहर कभी गए ही नहीं हैं. इसके अलावा कई और ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को परेशान किया है. 

 

गलत गाड़ी का चालान कर भेजा

मुकेश कुमार ने वीडियो जारी कर प्रशासन से अपील की है कि इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करें. उनका कहना है कि यह ट्रैफिक पुलिस की घोर लापरवाही है और उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए. यह मामला ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है और प्रभावित वाहन मालिक ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

इतना ही नहीं यूपी में एक कार के नंबर पर मोटरसाइकिल का फोटो लगाकर चालान काट दिया गया है. तस्वीर में देख सकते हैं कि UP16DH9281 नंबर की कार पर 1000 रुपये का फाइन लगाया गया है. पुलिस की ओर से इसकी वजह बताई गई है कि वाहन चालक बिना हेलमेट के ड्राइविंग कर रहा था. हालांकि यह नंबर कार का है, जबकि चालान के फोटो में बाइक दिख रही है. इस मामले को लेकर वाहन चालक ने X पर पुलिस को टैग करते हुए भी पूछा. लेकिन पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement