Advertisement

प्रयागराज से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां प्रयागराज से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं की रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई. इसके बाद बस के पीछे आ रहा ऑटो भी बस में घुस गया. टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

हादसे का शिकार हुई बस. (Photo: Aajtak) हादसे का शिकार हुई बस. (Photo: Aajtak)
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

प्रयागराज से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं की रोडवेज बस बुलंदशहर में घने कोहरे के कारण ट्रक से टकरा गई. इस दौरान पीछे से बस में ऑटो घुस गया. इस घटना में एक की मौत हो गई, वहीं दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं डीएम और एसएसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह घने कोहरे के बीच यह घटना हुई. प्रयागराज से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं की रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई. इस दौरान बस के पीछे आ रहा ऑटो भी बस में जा घुसा. टक्कर होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने देखा तो मदद के लिए दौड़े. घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में चार महिलाओं सहित 14 लोग घायल हैं.

यह भी पढ़ें: MP: पन्ना के सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 50 घायल

ऑटो में तीन लोग सवार थे, जो घायल हो गए. पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. घटना की सूचना पाकर डीएम श्रुति शर्मा, एडीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए.

Advertisement

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि सुबह सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस टकरा गई. पीछे से आ रहा ऑटो रोडवेज बस में जा घुसा. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अस्पताल में मरीजों से हाल-चाल पूछा है. जो एक्सीडेंट हुआ है, उसका सीसीटीवी वगैरह देखा जा रहा है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घायल सुधीर ने कहा कि प्रयागराज से नहाकर निकले थे. नई दिल्ली के लिए नेहरू पार्क से रोडवेज में बैठे थे. ड्राइवर को नींद आ रही थी, बस किसी गाड़ी से टकरा गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement