Advertisement

Video: अचानक नहर से बाहर निकल आया विशालकाय मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त लोग चौंक गए जब दोपहर के समय अचानक एक नहर की रेलिंग पर विशालकाय मगरमच्छ चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना है कि कभी इतनी विशालकाय मगरमच्छ इस तरह से खुले में नहीं देखी थी. फिर वन विभाग को लोगों ने इस बारे में सूचना दी.

बुलंदशहर में मगरमच्छ बुलंदशहर में मगरमच्छ
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

बुलन्दशहर में एक नहर से विशालकाय मगरमच्छ निकलकर बाहर आ गया. नहर से बाहर जमीन पर इतने बड़े मगरमच्छ को चहलकदमी करता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. नहर से निकले मगरमच्छ को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं कुछ लोग वीडियो भी बनाते दिखे. ऐसे ही एक वीडियो में दिख रहा है कि  पहले तो उसने रेलिंग पर चढ़कर नहर में जाने की काफी कोशिश की. फिर, इधर-उधर भागने लगा. यह नरौरा गंगाघाट के पास से गुजर रही नहर की घटना है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के नरौरा क्षेत्र में 10 फुट के विशाल मगरमच्छ के नहर से बाहर आने से अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस व वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया.  मगरमच्छ के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यहां देखें VIDEO

मगरमच्छ को देखने जुटी भीड़
नहर के पास मगरमच्छ काफी देर तक इधर-उधर भागता रहा. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. लोग मगरमच्छ को देखना भी चाहते थे और उन्हें डर भी लग रहा था. इसलिए दूर से ही मगरमच्छ को देख रहे थे. फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसके रेस्क्यू में जुट गई. 

ढाई घंटे तक चला रेस्क्यू
इस घटना को लेकर वन विभाग के रेंजर मोहित चौधरी ने बताया  बुधवार को सूचना मिली थी कि बैराज पर बड़ा मगरमच्छ है. इस सूचना पर स्थानीय टीम मौके पर पहुंची. थाना पुलिस को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. बाद में उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग दो से ढाई घंटे तक चला. मगरमच्छ से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement