Advertisement

बेल मिलने का मनाया ऐसा जश्न, फिर जेल पहुंचा मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी

25 हजार के इनामी व अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई का आरोपी रिज़वान अंसारी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था. वहीं, गुरुवार को जब वह जमानत पर रिहा हुआ तो बुलंदशहर के खुर्जा स्थित उसके घर पर जश्न मना और आतिशबाजी भी हुई. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके बेटे को फिर से गिरफ्तार कर लिया.

जमानत पर रिहा होने पर मनाया जश्न तो पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार जमानत पर रिहा होने पर मनाया जश्न तो पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

25 हजार के इनामी व अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई का आरोपी रिज़वान अंसारी जमानत पर छूटा तो बुलंदशहर जनपद के खुर्जा स्थित घर पर जमकर जश्न मना. इस दौरान आतिशबाजी व डीजे बजाकर हर्ष फायरिंग भी हुई. जिसका वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को पुत्र सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 7 अवैध तमंचे व दो अवैध पिस्टल और कार भी बरामद किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मूसेवाला से बाबा सिद्दीकी मर्डर केस तक आया अनमोल का नाम

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिजवान रिहा हुआ था. वह अपने घर पहुंचकर जश्न मना रहा था. रिजवान पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियार भी सप्लाई किए जाने का आरोप लगा था. पूर्व में NIA की टीम भी रिज़वान के घर दबिश दी थी. साथ ही जनपद की पुलिस को भी उसकी तलाश थी.

इन्हीं आरोप में उसे गिरफ्तार करके दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजा गया था. जब गुरुवार को वह खुर्जा अपने घर पहुंचा था तो जमकर आतिशबाजी हुई थी और हवाई फायरिंग भी की गई. साथ ही डीजे बजाकर नाच-गाना भी हुआ. जिससे भय का माहौल पैदा हो गया. इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल होने पर बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस सतर्क हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला से मिलती है छोटे भाई की शक्ल, पेरेंट्स ने दिखाई बेटे की झलक, PHOTO

आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर खुर्जा देहात थाने व खुर्जा नगर पुलिस ने पकड़ने के लिए दबिश दी तो वह घर से फरार हो गया. फिर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार से भागने के दौरान रिज़वान को पुत्र अदनान के साथ गिरफ्तार कर लिया. 
  
जनपद बुलंदशहर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना खुर्जा नगर के खुर्जा कस्बा का निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ उसके पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया है. 26 दिसंबर को वह जमानत पर रिहा हुआ था.  दोनों के पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कार भी बरामद हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement