Advertisement

बुलंदशहर में मिलावटी पनीर का भंड़ाफोड़, 12 कुंतल पनीर जब्त

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में मिलावटी पनीर के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. जहां से एफडीए की टीम ने 12 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया है.

बुलंदशहर में मिलावटी पनीर बरामद बुलंदशहर में मिलावटी पनीर बरामद
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बुलंदशहर जनपद में एफडीए की टीम लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई कर रही है. दिवाली से पूर्व हुई यह कार्रवाई अभी भी जारी है. 31 दिसंबर की रात्रि को नववर्ष पर जिला मुख्यालय पर मिलावटी पनीर की एक बड़ी खेप उतारने की तैयारी थी. लेकिन एफडीए की टीम को उससे पहले ही जानकारी मिल गई कि अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर से मिलावट खोर गाड़ी में दूषित और मिलावटी पनीर लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सावधान! लखनऊ के इन दुकानों पर मिल रहे मिलावटी समान, खाद्य विभाग ने जारी की लिस्ट, लगाया 30 लाख का जुर्माना

जैसे ही उनकी गाड़ी बुलंदशहर जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी के निकट पनीर विक्रेताओं के यहां पहुंची, वैसे ही एफडीए की टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ के बाद और परीक्षण के बाद एफडीए टीम ने पाया कि पनीर बिल्कुल खाने लायक नहीं है. इसके बाद टीम ने सैंपल लिया और जांच के लिए भेज दिया. साथ ही शेष पनीर को मिट्टी में दबाकर नष्ट कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मोदीनगर और जींद से पकड़ा गया 2000 लीटर मिलावटी घी

विनीत कुमार, सहायक आयुक्त एफडीए बुलन्दशहर ने बताया कि हम इस प्रक्रिया में लगातार जांच कर रहे थे. हमें सूचना मिली थी कि कुछ गाड़ियां दूषित माल लेकर यहां आ रही हैं. जिसके बाद टीम भेज कर इनको पकड़ा गया. अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर से माल लाया जा रहा था. नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं. हालांकि, इसमें से कुछ माल सप्लाई भी किया जा चुका था. मौके पर हमें 10 से 12 कुंतल माल मिला है. माल पहली नजर में ही बिल्कुल खराब लग रहा था. जिसके बाद हमने उसे नष्ट कर दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement