
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या करने के लिए खौफनाक साजिश रची. इसमें वो सफल भी हो गई और हत्या कर दी. मगर, कहते हैं ना कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई सुराग छोड़ता जरूर है. इस मामले का खुलासा होने पर इलाके के लोग सन्न रह गए.
दरअसल, नरसेना थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में 15 दिसबंर को एक लाश मिलती है. इलाके में फैली सनसनी के बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंचती है. पता चला कि ये लाश नत्थू सिंह की है. उसकी उम्र 65 साल थी. सभी की जुबान पर एक ही सवाल था- कातिल कौन?
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जांच और पूछताछ के बीच पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. इसमें जो दिखा, उससे पहली नजर में पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने इसमें नत्थू सिंह को उसकी छोटी बहू के साथ जाते देखा. इस पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की.
'मुजफ्फरनगर के जान मोहम्मद से अफेयर है'
पहले तो उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. मगर जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि जान मोहम्मद नाम के एक शख्स से अफेयर है. वो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. ससुर उसके संबंधों में अड़चन डाल रहा था. इसी वजह से प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी.
क्या थी महिला की प्लानिंग
सीओ स्याना भास्कर मिश्रा ने बताया, 14 दिसबंर को महिला ने चाय में नशीली गोलियां मिलाकर घरवालों को दी. इससे सभी सो गए. इसके बाद रात में वो अपने ससुर को साथ लेकर घर से निकलती है. इसी बीच उसका प्रेमी जान मोहम्मद जो छुपा हुआ बैठा था, उसने और महिला ने ईंट-पत्थर और चाकू मार बुजुर्ग की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने गांव के ही एक तालाब के पास लाश फेंक दी.