Advertisement

VIDEO: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की टीम

UP News: सम्भल जिले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी है. यहां अक्सर चौराहों और हाईवे पर आवारा जानवरों का दंगल देखने के लिए मिलता है. इसी क्रम में अब एक ग्रामीण की छत पर सांड का आतंक देखने के लिए मिला है. मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है.

छत पर चढ़ा सांड. छत पर चढ़ा सांड.
अभिनव माथुर
  • सम्भल,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

यूपी के सम्भल जिले में एक घर की छत पर सांड चढ़ गया. इसके बाद उसने ऐसा आतंक मचाया कि पशु विभाग और दमकल विभाग की टीम को बुलाना पड़ा. टीम ने लोगों की मदद से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको नीचे उतारा. 

मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है. यहां एक ग्रामीण के घर की छत पर सांड चढ़ गया. उसको देखकर लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिशें की लेकिन वो छत पर ही इधर-उधर घूमता रहा. 

Advertisement

फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची

इसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर चंदौसी फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने सांड को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए लेकिन वो काबू में नहीं आया.

रस्सी से बांधकर सांड को छत से नीचे उतारा

आवारा सांड का आतंक बढ़ता हुआ देख पशु विभाग के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद डॉक्टर ने सांड को इंजेक्शन लगाकर शांत किया. फिर दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से सांड को रस्सी से बांधकर छत से नीचे उतारा. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement