
यूपी के सम्भल जिले में एक घर की छत पर सांड चढ़ गया. इसके बाद उसने ऐसा आतंक मचाया कि पशु विभाग और दमकल विभाग की टीम को बुलाना पड़ा. टीम ने लोगों की मदद से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको नीचे उतारा.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके का है. यहां एक ग्रामीण के घर की छत पर सांड चढ़ गया. उसको देखकर लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिशें की लेकिन वो छत पर ही इधर-उधर घूमता रहा.
फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची
इसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर चंदौसी फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने सांड को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए लेकिन वो काबू में नहीं आया.
रस्सी से बांधकर सांड को छत से नीचे उतारा
आवारा सांड का आतंक बढ़ता हुआ देख पशु विभाग के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद डॉक्टर ने सांड को इंजेक्शन लगाकर शांत किया. फिर दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से सांड को रस्सी से बांधकर छत से नीचे उतारा. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.