Advertisement

बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर 4 नवंबर तक रोक, लखनऊ बेंच ने दोनों पक्षों को दिया सबूत पेश करने का निर्देश

बहराइच में हुई हिंसा के मामले में प्रस्तावित बुलडोजर एक्शन के मामले पर सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच ने दोनों पक्षों को सुना. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सबूत और डॉक्यूमेंट्स पेश करने का निर्देश दिया. अब इस मामले की सुनवाई के लिए 4 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है. साथ ही बुलडोजर एक्शन पर भी 4 नवंबर तक रोक जारी रहने का निर्देश दिया है.

बहराइच बुलडोजर एक्शन पर जारी रहेगी रोक. (फाइल फोटो) बहराइच बुलडोजर एक्शन पर जारी रहेगी रोक. (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहराइच में हुई हिंसा के मामले में प्रस्तावित बुलडोजर एक्शन के मामले पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुना है. अदालत ने सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई को 4 नवंबर तक टाल दिया है. साथ ही कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी नोटिस पर रोक जारी रहने का निर्देश दिया है.

मामले की सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच ने दोनों पक्षों सरकार और पीड़ितों को मामले में अपने-अपने सबूत, डॉक्यूमेंट्स पेश करने का आदेश दिया है. अब इस मामले की सुनवाई चार नवंबर को होगी और तब तक  पीडब्ल्यूडी के द्वारा दिए गए नोटिस पर रोक जारी रहेगी.

Advertisement

SC ने दी सख्त हिदायत

वहीं, मंगलवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि बुलडोजर एक्शन न करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले सचेत रहें. अदालत ने यूपी सरकार को बुधवार तक बुलडोजर एक्शन न करने की हिदायत दी थी. सुप्रीम कोर्ट से दो दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी इस मामले में बुलडोजर एक्शन पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी थी.

PWD ने जारी किए नोटिस

बताते चले कि बहराइच में हिंसा के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कुछ इमारतों को गिराने के लिए नोटिस जारी किए थे. पीडब्ल्यूडी ने जिन 23 लोगों के घरों व दुकानों पर नोटिस चिपकाया गया था. उनको जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया था.

Advertisement

क्या है मामला

बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा 13 अक्टूबर की शाम शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement