Advertisement

50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर... माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के लिए बना था आलीशान घर

यूपी के प्रयागराज में 50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला है. यह प्रॉपर्टी सुन्नी वक्फ बोर्ड की थी, लेकिन माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ ने इसको हड़पकर पत्नी जैनब फातिमा (zainab fatima) के लिए आलीशान मकान बनवाया था. बता दें कि जैनब फातिमा अभी फरार चल रही है.

अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा. (File) अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा. (File)
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा (zainab fatima) के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अशरफ ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर जैनब के लिए आलीशान घर बनवाया था.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सल्लाहपुर का है. यहीं पर वक्फ बोर्ड की जमीन थी, जिस पर जैनब फातिमा के लिए अशरफ ने घर का निर्माण कराया था. इसी निर्माण पर पीडीए का बुलडोजर चला है. यहां सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी थी.

Advertisement

इस प्रॉपर्टी को हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद ने पूर्व मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, अशरफ की पत्नी जैनब, उसका साला सद्दाम व जैद, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: कौन है ये मॉरीशस वाला अंकल, जिसे मैसेज कर अतीक अहमद के बेटे असद ने मांगी थी मदद?

बता दें कि अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दरअसल, 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गई थी.

उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी लगा था, जिसके बाद पुलिस ने शाइस्ता की तलाश शुरू की, लेकिन वो फरार हो गई. पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम घोषित कर दिया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. यहां तक कि वो पति और बेटे की मौत पर भी नजर नहीं आई.

Advertisement

उमेश पाल की हत्या में साजिश रचने का आरोप आयशा नूरी (अतीक अहमद की बहन) और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर भी लगा था. आयशा नूरी के घर का जो सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ था, उसमें गुड्डू मुस्लिम भी नजर आया था. गुड्डू मुस्लिम ने ही उमेश पाल के घर पर बमबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: माफिया अतीक की फैमिली पर एक और एक्शन, जैनब फातिमा के घर की कुर्की

हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने जैनब और आयशा से भी पूछताछ की थी, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था. इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने आकर अतीक-अशरफ का बचाव किया था और उल्टा पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. हालांकि, पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो साफ हुआ कि जैनब और आयशा नूरी को हत्याकांड की जानकारी पहले से ही थी.

नूरी के मेरठ वाले घर मे हत्याकांड के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम और और अतीक का बेटा असद गया था. दोनों अतीक के बहनोई अखलाक से पैसे लेकर निकल गए थे. पुलिस अखलाक को पहले ही जेल भेज चुकी है. बाद में पुलिस ने FIR में इन दोनों महिलाओं का नाम भी शामिल करके इस हत्याकांड का आरोपी बनाया, लेकिन तब से दोनों महिलाएं फरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement