Advertisement

अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर

अतीक अहमद के बेहद करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर पर सोमवार को बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण के लिए गुड्डू मुस्लिम की मां के नाम नोटिस जारी करके 25 मार्च तक का समय दिया था. अब प्रशासन इस पर एक्शन ले सकता है.

संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड में अहम भूमिका निभाने वाले अतीक अहमद के मुख्य गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर सोमवार को बुलडोजर चल सकता है. यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटरों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

इसी के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अनधिकृत निर्माण के लिए गुड्डू मुस्लिम की मां के नाम नोटिस जारी करके 25 मार्च तक का समय दिया था. गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है और वो चलते-फिरते भी बम बना लेता है.

Advertisement

उमेश पाल की हत्या के दौरान भी जमकर बमबाजी की गई थी जिसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम का नाम सामने आया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उसकी जान बचाने के लिए अतीक अहमद ने 8 लाख रुपये खर्च किए थे जिसके बाद उसने उस एहसान को उतारने के लिए ही उमेश पाल की हत्या में बम बनाने का फैसला किया.

शूटरों को पकड़ने के लिए सात राज्यों से मांगी गई मदद

उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटरों को पकड़ने के लिए अब यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है. इसके लिए इन राज्यों की पुलिस को शूटरों की पूरी जानकारी और फोटो भी भेजी गई है. 

यूपी पुलिस की तरफ से भेजे गए विवरण के साथ इन राज्यों की पुलिस से गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी गई है.  गिरफ्तारी में लगी टीमों को आशंका है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए शूटर लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शूटर पुलिस की सर्विलांस से बचने के लिए बातचीत में व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक अहमद के ड्राइवर कैश अहमद ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे.

ड्राइवर के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटर अतीक के साथ-साथ उसकी पत्नी शाइस्ता के भी वफादार और भरोसेमंद थे. शूटर मोहम्मद गुलाम अतीक अहमद के जेल में बंद दोनों बेटों अली और उमर का भरोसेमंद था. अली और उमर के बाद मोहम्मद गुलाम शाइस्ता का भी भरोसेमंद हो गया. जानकारी के मुताबिक शाइस्ता के कहने पर ही असद और गुलाम वारदात के बाद एक साथ फरार हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement