Advertisement

बर्थडे में कैटरिंग के लिए महिलाओं को बुलाया, दबंगों ने जबरन नचाया और कपड़े फाड़कर की अश्लील हरकतें  

कानपुर में बर्थडे पार्टी में कैटरिंग करने गई लड़कियों और महिलाओं से दबंगों ने पहले की मारपीट. फिर जबरन नचाया और कपड़े फाड़कर की अश्लीलता. पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकार्ड हो गया है. वहीं, मामले की शिकायत 112 पर करने पर पुलिस ने थाने लाकर उल्टा बेइज्जत किया. एसीपी ने अब मामले की जांच शुरू कराई है.

पीड़िता ने अपने मोबाइल से बनाया था यह वीडियो. पीड़िता ने अपने मोबाइल से बनाया था यह वीडियो.
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

कानपुर में हाल के दिनों में लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी, रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. आलम यह हो गया है कि अब पार्टी में प्रोग्राम करने जाने वाली लड़कियों के साथ भी मारपीट और अश्लीलता की जा रही है. बुधवार की रात पनकी के एक फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी के नाम पर लड़कियों और महिलाओं को कैटरिंग का काम करने के लिए बुलाया गया था. 

Advertisement

पार्टी में नशेबाजी करने के बाद दबंग लोगों ने लड़कियों और महिलाओं को धमकी देकर जबरन डांस कराया. इसके साथ-साथ उनके कपड़े फाड़कर अश्लीलता करनी शुरू कर दी. इस दौरान जब एक महिला के पति ने दबंग युवक को ऐसा करने से रोका, तो सबको वहां पर ताला बंद करके मारा गया. 

हैरानी तो यह है जब एक महिला ने अपने मोबाइल से 112 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची. मगर, थाना ले जाकर उल्टा महिला से ही उसकी शादी का प्रमाण पत्र मांगने लगी. आखिर पुलिस से परेशान होकर महिला ने पति के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आकर शिकायत की. इसके बाद एसीपी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने अपने मोबाइल से बनाया वीडियो 

इस पार्टी का आयोजन कानपुर में देवा सरदार नाम के युवक ने किया था. पीड़ित महिला ने पार्टी में अपने साथ गई लड़कियों को घेरकर दबंगों द्वारा छेड़खानी करने, उनके कपड़े खींचने का एक वीडियो भी चुपचाप शूट कर लिया था. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की को घेर कर दबंग किस तरह उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं और उसके कपड़ों को फाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मोनू सेंगर नाम के युवक ने अपनी बर्थडे पार्टी दी थी. इसके आयोजन के लिए देवा सरदार नाम के युवक को ठेका दिया गया था. वह लोगों के प्रोग्राम के लिए डांस, म्यूजिक और खाने-पीने का ठेका लेता है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि देवा सरदार ने मुझे दो लड़कियों के साथ महिला कैटरिंग करने का ठेका दिया था.

केक काटने के बाद शुरू हो गई अश्लीलता 

मैं अपने पति के साथ रात में दो लड़कियां लेकर उनकी गाड़ी से पार्टी में पहुंची. वहां हम लोगों को एक फार्म हाउस में ले जाया गया. वहां पर सबसे पहले केक काटा गया इसके बाद वह लोग आपस में डांस करने लगे. इसी दौरान मोनू सेंगर, आरके यादव नाम के लोगों के साथ कुछ दबंगों ने हम लोगों से डांस करने के लिए कहा.

हम लोगों ने कहा हम कैटरिंग करते हैं. डांस नहीं कर सकते, तो उन्होंने जबरदस्ती धमका कर हमें डांस करने के लिए मजबूर किया. इस दौरान उन लोगों ने लड़कियों को चारों तरफ से घेर लिया और उनके कपड़े खींचते हुए अश्लीलता करने लगे. लड़कियां बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगीं, लेकिन किसी ने नहीं सुना.

खड़ी भी भाजपा विधायक का स्टीकर लगी गाड़ी 

वहां पर भाजपा के एक विधायक के नाम पर स्टीकर लगी गाड़ी खड़ी थी. ये लोग धमकी दे रहे थे कि हम विधायक हैं. हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता. इसके बाद हम लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और बाहर से ताला लगा दिया गया. यह लोग कुछ हमारे साथ गलत करना चाहते थे. उसके पहले ही हम लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पुलिस आई, लेकिन थाने लाकर आरोपियों को तो छोड़ दिया और उल्टा हम लोगों को परेशान करने लगे. कहने लगे तुम पति-पत्नी अलग-अलग धर्म के हो, आखिर कैसे शादी कर ली? 

Advertisement

अपनी शादी का सर्टिफिकेट दिखाओ. लड़कियां कैसे लेकर आए थे. हम सभी लड़कियों और मेरे वीडियो पर रात में ही दरोगा ने बयान कराया, लेकिन हमारी कोई रिपोर्ट लिखे बिना ही पनकी थाने से भगा दिया. इस बर्थडे पार्टी में शहर के कई बड़े नाम वाले लोग शामिल थे. उनके दबाव में आकर पुलिस हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. 

थाने से भगाए जाने के बाद महिला ने अपने पति के साथ कानपुर के डीसीपी पश्चिम विजय धूल के ऑफिस में इसकी कंप्लेंट की. पनकी के एसीपी टीवी सिंह ने उनकी शिकायत सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसीपी का कहना है इस मामले में महिला ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement