Advertisement

VIDEO: दबंगों ने टोल प्लाजा पर रोकी कार, बरसाए डंडे, फिर बैरियर तोड़ भाग निकले...आगरा में MP की फैमिली पर हमले की कहानी

आगरा में सैयां टोल प्लाजा के पास एमपी की एक फैमिली पर दबंगों का कहर टूट पड़ा. ये फैमिली राधा रानी के दर्शन के लिए कार से मथुरा आई थी. लौटते समय जब वे वॉशरूम के लिए रास्ते में रुके तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और बदसलूकी करने लगे. विरोध करने पर उनकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

आगरा में टोल प्लाजा पर कार पर हमला आगरा में टोल प्लाजा पर कार पर हमला
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में सैयां टोल प्लाजा के पास एमपी की एक फैमिली पर दबंगों का कहर टूट पड़ा. ये फैमिली राधा रानी के दर्शन के लिए कार से मथुरा आई थी. लौटते समय जब वे वॉशरूम के लिए रास्ते में रुके तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और बदसलूकी करने लगे. विरोध करने पर उनकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान ड्राइवर को लोहे की रॉड से पीटा गया. घटना को अंजाम देने के बाद दबंग टोल बूथ का बैरियर तोड़ते हुए भाग निकले. सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है. पीड़ित की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक यूजर ने पीड़ित की आपबीती बताते हुए लिखा कि 9 मार्च को आदित्य रजावत अपने भाई, पिता व साथी के साथ ग्वालियर से मथुरा राधा रानी के दर्शन के लिए आए थे. लौटते समय रात 9:30 बजे सैयां टोल प्लाजा से करीब 8 किलोमीटर पहले NH-44 के पास वॉशरूम का इस्तेमाल करने के लिए रुके. उसी समय बिना नंबर प्लेट वाली एक नीली बलेनो कार गलत साइड से उनके पास आई. रुकने के बाद उसमें सवार तीन-चार लोगों ने रजावत फैमिली से पूछताछ शुरू कर दी. 

पीड़ित के मुताबिक, वो लोग कार का नंबर, कार मालिक का नाम, कहां जा रहे हो और कहां से आ रहे हो... जैसी बातें पूछने लगे. सभी नशे में थे. बातचीत के दौरान वो धक्का-मुक्की करने लगे. जब विरोध किया तो भिड़ने लगे. ऐसे में ड्राइवर ने कार भगाकर वहां से निकलने का प्रयास किया. लेकिन दबंगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और सैयां टोल प्लाजा के पास उन्हें पकड़ लिया. 

Advertisement

जिस वक्त आदित्य रजावत की कार फास्टैग लेन में थी, उसी समय दबंगों ने कार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. कार को डंडे मार-मारकर बुरी तरह से तोड़ दिया. काफी देर तक टोल बूथ पर दबंगों का उपद्रव चला. किसी में भी बीच बचाव की हिम्मत नहीं हुई. आखिर में घटना को अंजाम देने के बाद दबंग टोल बैरियर तोड़कर भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराई. टोल प्लाजा से हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली गई है.

वहीं, इस मामले में सैया थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर निवासी कार चालक का किसी बात को लेकर मलपुरा थाना इलाके में सौरभ और उसके दो साथियों विवाद हो गया था. आगे चलकर सैयां टोल प्लाजा पर सौरभ और उसके दोस्तों ने आदित्य रजावत के साथ मारपीट कर दी. इस घटना में टोल कर्मियों से कोई भी झगड़ा नहीं हुआ था. शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने 115(2), 352, 352(3) और 324(4) में एफआईआर दर्ज की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement