Advertisement

UP: दबंगों ने महिलाएं और बच्चों को पटक-पटक कर पीटा... ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रनखेड़ा गांव में दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोप है कि महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह पीटा गया और कपड़े खींचने की भी कोशिश की गई. घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दबंगों ने एक परिवार पर किया हमला. दबंगों ने एक परिवार पर किया हमला.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा करने पर दबंगों ने एक ही परिवार की जान लेने पर तूल गए और महिलाओं और बच्चों को पटक-पटककर मारा. इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं के कपड़े खींचने की भी कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के रनखेड़ा गांव का है. यहां की रहने वाली शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाले दबंग दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा कर रहे थे. इसी बीच उसने ट्रैक्टर खड़ा करने से मना कर दिया, जिसके बाद आधा दर्जन दबंगों ने महिलाओं और बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दबंगों ने लात-घूंसों से भी उनकी पिटाई की.

ये भी पढ़ें- बहू के प्रेमी को ससुर ने उतारा मौत के घाट, राज न खुले इसलिए दफना दिया शव

पीड़िता ने यह भी बताया कि 29 जनवरी की शाम को ट्रैक्टर खड़ा करने से मना किया गया, जिसके बाद आरोपी दबंगों ने हमारे पूरे परिवार पर हमला कर दिया. मारपीट में महिला और उसके परिवार के दो लोग घायल हुए हैं. महिला का यह भी कहना है कि मारपीट करते-करते दबंग इतने उग्र हो गए कि कपड़े भी खींचने लगे. पीड़ित परिवार ने आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

बांदा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement