Advertisement

कानपुर: सड़क पर भिड़े दो सांड तो पब्लिक बोली- सपा-भाजपा की लड़ाई

यूपी के कानपुर में बीच सड़क पर आपस में भिड़े सांडों की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में इस लड़ाई को देख रहे लोग इसे बीजेपी और सपा की लड़ाई बताते हुए मजे लेते दिख रहे हैं. चूंकि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है, यही कारण है कि लोग हर चीज को राजनीतिक पार्टी और चुनाव से जोड़ कर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. सांडों की लड़ाई का यह वीडियो काफी दिलचस्प है.

सड़क पर भिड़े दो सांड सड़क पर भिड़े दो सांड
सूरज सिंह
  • कानपुर,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को गौशाला पहुंचाने का आदेश तो लगातार यूपी सरकार दे रही है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा. यही वजह है कि सड़कों पर आवारा पशु तफरीह करते नजर आते हैं और कभी-कभी आपस में भिड़ भी जाते हैं. ऐसा ही नजारा कानपुर देहात में देखने को मिला. सांडों की इस लड़ाई (Bulls fighting) का लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे भाजपा और समाजवादी पार्टी की लड़ाई बताकर चुटकी ले रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, अकबरपुर रूरा रोड के तिंगाई गांव के पास में मंगलवार की सुबह आवारा जानवरों का झुंड सड़क से निकल रहा था. तभी अचानक से दो सांड आपस में बीच सड़क पर भिड़ गए. इस लड़ाई के कारणा वहां कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गई. वहीं इन दो सांडों की लड़ाई (Bulls fighting) देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया. 

सांडों की लड़ाई का लोगों ने खूब लिया मजा
अभी लोकसभा चुनाव का समय आ गया है. इस समय लोकसभा चुनाव का समय तो लोग सांडो की लड़ाई के मजे लेते हुए उसे बीजेपी और सपा की लड़ाई बताते हुए वीडियो बना रहे थे. वीडियो में लोगों को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि भाजपा और समाजवादी की लड़ाई हो रही है. 

Advertisement

आवारा पशुओं के लिए है गौशाला फिर भी सड़कों पर आते हैं नजर
जब स्थानीय लोग सांडों को भगाने लगे तो अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे व्यक्ति की ओर एक सांड दौड़ गया. ऐसे में सवाल यह भी उठता कि इन सांडों की लड़ाई में अगर कोई भी व्यक्ति या महिला घायल हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.

सड़क पर घूमते आवारा पशुओं से लोग होत रहते हैं जख्मी  
कहने को तो यूपी सरकार ने आवारा मवेशियों के रख रखाव के लिए गौशाला का इंतजाम पूरे प्रदेश भर में कर रखा है. इसके बावजूद कानपुर देहात में सड़क पर आवारा मवेशी बेरोक-टोक घूमते नजर आते हैं.कभी-कभी  आवारा मवेशी एक दूसरे से भिड़ भी जाते हैं या आते-जाते लोगों पर हमला कर देते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement