Advertisement

त्रिवेणी धाम से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल में पलटी, 70 लोग थे सवार

मौनी अमावस्या के मौके पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस नेपाल में पलट गई जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का नेपाल के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. यह घटना महाराजगंज जिले में भारत सीमा से सटे नेपाल के इलाके में हुई है.

नेपाल में भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी नेपाल में भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मौनी अमावस्या के मौके पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई. यूपी के महाराजगंज से थोड़ी ही दूरी पर नेपाल सीमा में एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.

इस बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज के रहने वाले लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे जिसमें से 5 की हालत गंभीर है. अन्य 55 श्रद्धालुओं को सामान्य तौर पर चोट आई है जिनका इलाज नेपाल के परासी जिले के अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

दरअसल आज मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम में स्नान का बड़ा महत्व है जिसके कारण हजारों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में स्नान और दान करने जाते हैं. 

गोरखपुर के कैंपियरगंज और पीपीगंज से श्रद्धालु भी प्राइवेट बस से ठूठीबारी बॉर्डर के रास्ते त्रिवेणी धाम गए थे और स्नान करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान नवलपरासी पाल्ही नंदन गांव के करीब बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस हादसे में बस में सवार श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर नेपाल की पुलिस पहुंची. पुलिस के जवान सभी घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहीं इस घटना को लेकर महाराजगंज के जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फौरन नेपाल के अधिकारियों से बात कर वहां एसडीएम को भेजा गया है जो वहां राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement