Advertisement

घोसी उपचुनाव: DM और SP से मिले शिवपाल यादव, कही ये बातें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मऊ के डीएम और एसपी से मिलने पहुंचे. उन्होंने घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अधिकारियों से बात की और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की. दरअसल, शिवपाल को सूचना मिली थी कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है.

शिवपाल यादव का फाइल फोटो. शिवपाल यादव का फाइल फोटो.
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव डीएम और एसपी से मिलने पहुंचे. उन्होंने घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की. दरअसल, शिवपाल को सूचना मिली थी कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है. साथ ही उनके घरों की लाइट और पानी के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद शिवपाल यादव शुक्रवार को मऊ जिला कलेक्टर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. वहां पर एसपी भी मौजूद थे. उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराए जाने की मांग की और बाहर निकलकर बताया कि हमें आश्वासन मिला है और ऐसा करना भी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारा संगठन बहुत मजबूत है. 

निष्पक्ष हो उपचुनाव- शिवपाल यादव

डीएम और एसपी से मिलने के बाद बाहर निकलकर शिवपाल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी से हम लोगों का मिलना बहुत जरूरी हो गया था. बहुत सी शिकायतें मिल रही थीं. हम लोगों ने यही मांग रखी है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो. डीएम और एसपी की जिम्मेदारी भी होती है.

'मुसलमान भाइयों को दी जा रही है धमकी'

शिवपाल ने आगे बताया कि बहुत सी शिकायतें मिली हैं कि अल्पसंख्यक भाइयों के घर-घर जाकर धमकाया जा रहा है. टेरर फैलाया जा रहा है. इसलिए हमने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक हूं. हमारे कार्यक्रम भी हुए हैं. पूरी तरीके से चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement