Advertisement

यूपी विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग

MLC बनवारी लाल के निधन और लक्ष्मण आचार्य के सिक्किम का राज्यपाल बनने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई थीं. इन सीटों पर लक्ष्मण आचार्य का जनवरी 2027 तक और बनवारी लाल का कार्यकाल जुलाई 2028 तक था. उपचुनाव के लिए 11 से 18 मई तक नामांकन किया जाएगा.

यूपी विधान परिषद (File Photo) यूपी विधान परिषद (File Photo)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

यूपी में खाली हुईं दो विधान परिषद सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों सीटों के लिए 11 से 18 मई तक नामांकन होगा. वहीं 22 मई नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी और 29 मई को दोनों जगह वोटिंग होगी. इतना ही नहीं, इन चुनावों के परिणामों का ऐलान 29 मई को ही कर दिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, MLC बनवारी लाल के निधन और लक्ष्मण आचार्य के सिक्किम का राज्यपाल बनने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई थीं. इन सीटों पर लक्ष्मण आचार्य का जनवरी 2027 तक और बनवारी लाल का कार्यकाल जुलाई 2028 तक था. 

बता दें कि वर्तमान में 100 सदस्यीय यूपी विधान परिषद में बीजेपी के 74 सदस्य हैं, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 9 सदस्य हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद), जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और शिक्षक दल (गैर-राजनीतिक) के एक-एक सदस्य हैं. 

स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के दो-दो सदस्य हैं और 6 सीटों के लिए कुछ समय पहले की राज्यपाल ने 6 नामों को मनोनीत किया था. यूपी विधान परिषद की कुल 100 सीटों में से 10 सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement