
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार बांदा पहुंचे, जहां उन्होंने जल एवं पर्यावरण गोष्ठी में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जल ही जीवन है और हमें पानी बचाने की जरूरत है. मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत देशभर में पेयजल की समस्या को हल करने का प्रयास किया है.
इस योजना के अंतर्गत अब तक 2 करोड़ से अधिक घरों में नल का जल पहुंच चुका है. बांदा जिले में भी 2 लाख 68 हजार घरों तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या भविष्य में गंभीर हो सकती है, लेकिन अगर जल संरक्षण के उपाय किए जाएं, तो इससे बचा जा सकता है.
महाकुंभ और बिजली आपूर्ति पर सपा को घेरा
महाकुंभ पर लगातार सवाल उठा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि महाकुंभ में 68 करोड़ लोग पहुंचे, लेकिन किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अप्रिय घटना नहीं हुई. साथ ही उन्होंने सपा शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि उस समय लोग दिन में 12 बजे भी घर से निकलने से डरते थे.
बिजली आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासन में नवरात्रि और कांवड़ यात्रा के दौरान बिजली गुल रहती थी, जबकि रमजान और ईद पर 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन अब योगी सरकार में सभी को समान रूप से 24 घंटे बिजली दी जा रही है.
35 परियोजनाओं का लोकार्पण
इस दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बांदा जिले में 35 सरकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकारें हर घर तक पानी और बिजली पहुंचाने के संकल्प पर काम कर रही हैं. उन्होंने जनता से भी जल संरक्षण और वृक्षारोपण में भाग लेने की अपील की.