Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की मौत

मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इनकी पहचान कोलकाता के रहने वाले जीसान, अमन, हसन और तुसीब के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, चार लोगों की मौत. एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, चार लोगों की मौत.
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकलवाकर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग कोलकाता के रहने वाले थे.

Advertisement

ये हादसा थाना कुर्रा क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-97 पर हुआ है. यहां एक कार (MG Hector Plus WB 02 AQ 8880) लखनऊ से आगरा की तरफ 97 माइलस्टोन पर खड़े ट्रक (RJ 52 GA 9429) में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: 'हम बेहोश हो गए थे, पेट में पानी भर गया...', "'हम बेहोश हो गए थे, पेट में पानी भर गया...', मौत के मुंह से निकली रीना ने बयां किया Kasganj हादसे का खौफनाक मंजर

इनकी पहचान कोलकाता के रहने वाले जीसान, अमन, हसन और तुसीब के रूप में हुई है. मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंगेजमेंट के लिए लहंगा बुक करने गई थी लड़की, "इंगेजमेंट के लिए लहंगा बुक करने गई थी लड़की, रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement