Advertisement

UP: एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन की मौत, आठ लोग घायल

यूपी के रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार एसयूवी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई जबकि 8 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जख्मी हुए लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रायबरेली में सड़क हादसा रायबरेली में सड़क हादसा
aajtak.in
  • रायबरेली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. यह दुर्घटना सुल्तानपुर गांव में शनिवार शाम हुई जहां एक एसयूवी सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.

पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी अचानक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जाकर टकरा गई. घटना की जानकारी मिलते ही बछरावां थाना क्षेत्र के एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां शुरुआती उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान धुन्नीलाल (40), निर्मला (40) और रमेश (48) के रूप में हुई है, जो सभी रायबरेली जिले के निवासी थे. हादसे के समय सभी मृतक और घायल एसयूवी में सवार थे. 

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को देर से देख पाना हो सकता है. दुर्घटना की जांच अभी जारी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर खड़ी गाड़ियों को सावधानीपूर्वक देखें और यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement