Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड में विधायक की कार सीज, हकीकत में परिवार कर रहा इस्तेमाल... कौन है इरफान सोलंकी का मददगार?

Kanpur News: सीज हुई इन कारों से विधायक का परिवार चलता है. परिजन जेल में भी सोलंकी से इन्हीं कारों से मिलने जाया करते थे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सीज की गई कारें विधायक के घर में कैसे पहुंच गईं.

इरफान सोलंकी के आवास पर मिली ये कार इरफान सोलंकी के आवास पर मिली ये कार
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी की जिन तीन कारों को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया था, उनमें से दो कारें विधायक के आवास पर खड़ी मिलीं. बताया जा रहा है कि सीज हुई इन कारों से विधायक का परिवार चलता है. परिजन जेल में भी सोलंकी से इन्हीं कारों से मिलने जाया करते थे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सीज की गई कार विधायक के घर में कैसे पहुंच गईं. क्या पुलिस फोर्स में भी इरफान सोलंकी के मददगार बैठे हैं. फिलहाल, अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं.  

Advertisement

बता दें कि यह चौंकाने वाला खुलासा ईडी के छापे के दौरान हुआ. पुलिस के दस्तावेजों में विधायक इरफान सोलंकी की जो कार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत सीज की जा चुकी है, वो उन्हीं के घर पर खड़ी मिली. कार परिवार के लोग इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं, सीज की जा चुकी एक अन्य कार भी गायब मिली है. 
  
दरअसल, जेल में बंद सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी की करीब 100 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज करने का दावा किया है. इसमें उनकी तीन कारों टाटा सफारी, क्रेटा और आई-10 को भी सीज करना बताया गया था. लेकिन गुरुवार को ईडी ने इरफान के घर छापा मारा, तो एक काले रंग की क्रेटा कार खड़ी मिली. ये वही कार थी जिसे पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज कर चुकी थी. मगर ये भी कार पुलिस के कब्जे में होने के बजाय इरफान के घर पर मिली.

Advertisement

मामले में पुलिस ने एक प्रेसनोट जारी किया है जिसमें जानकारी दी गई कि विधायक की गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन गाड़ियां  सीज की गई थीं.  जिनमें क्रेटा व आई-10 विधायक परिवार के पास ही मिली हैं. इनको उनके कब्जे से लेकर थाने में जमा कराया गया है. सीज करने में जो लापरवाही की गई उसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, जांच कराई जा रही है. 

विधायक पर ईडी का एक्शन 

गौरतलब है कि यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीसामऊ सीट से तीन बार विधायक रहे इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी सहित उनके करीबियों के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बीते दिनों छापा मारा है. दोनों भाई इस समय जेल में बंद हैं. इरफान और उसके साथियों के खिलाफ प्रदेश में जबरन उगाही, सरकारी और निजी जमीन पर कब्जे, अवैध निर्माण जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं.

शुरुआती तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि इरफान सोलंकी के पास से बेहिसाब बेनामी संपत्ति है और फर्जी कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया है.  साल 2015-16 और 2022-23 के बीच इरफान के एकाउंट से पता चला है कि उनमें करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये कैश जमा किए गए, जबकि इनकम टैक्स रिटर्न महज 6 लाख रुपये का भरा गया. जांच में सामने आया है कि इरफान और उसका भाई रिजवान 1,000 स्क्वायर मीटर में बने तीन मंजिला अल्ट्रा लग्जरी बंगले में रहते हैं. इस बंगले की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. वो भी अवैध तरीके से कमाए गए पैसों से खरीदा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement