Advertisement

संभल में सपा सांसद बर्क के पिता के खिलाफ FIR दर्ज, बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने का आरोप

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर जब बिजली विभाग की टीम लाइट मीटर की रीडिंग करने पहुंची तो सांसद के पिता ने उन्हें धमकी दी थी. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

सपा सांसद जियाउर्रहमान के पिता के खिलाफ केस दर्ज (फाइल फोटो) सपा सांसद जियाउर्रहमान के पिता के खिलाफ केस दर्ज (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • संभल,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान के  खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ममलूक बर्क पर आरोप है कि उन्होंने मीटर की रीडिंग लेने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल के नखासा थाने में केस दर्ज किया गया है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत दी थी कि जब वो उनके घर में मीटर की रीडिंग लेने गए थे तो ममलूक उर्हमान ने उन्हें धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 352, 351(1) और 132 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

बता दें कि बिजली विभाग ने संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली के इस्तेमाल में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी. बिजली विभाग ने बताया था कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन सांसद बर्क के नाम पर रजिस्टर्ड दो किलोवाट का है, जबकि दूसरा कनेक्शन उनके मृतक दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर है. बिजली विभाग की टीम ने इस कनेक्शन को सील कर दिया है. 

'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे...', सपा सांसद बर्क के घर बिजली विभाग का पड़ा छापा तो पिता ने धमकाया

किस मामले में दर्ज हुआ ममलूक पर केस?

इससे दो दिन पहले संभल सांसद बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम नया मीटर लगाने पहुंची थी. बिजली विभाग की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी और आरएएफ की टुकड़ी भी साथ थी. उसी मीटर की रीडिंग के लिए जब गुरुवार की सुबह टीम पहुंची तो सांसद के पिता ममलूक ने बिजली कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा, "हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे." अब इसी मामले में पुलिस ने ममलूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement