Advertisement

फर्रुखाबाद: पेड़ पर लटकी मिली लड़कियों के मामले में एक्शन, दो लड़कों के खिलाफ FIR

फर्रुखाबाद में पेड़ से लटकी मिलीं दो लड़कियों के मामले में पुलिस ने दो लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस बनाया है. लड़कियों के पिता की शिकायत के बाद यह एक्शन हुआ है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संतोष शर्मा/फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पेड़ से लटकी मिलीं दो लड़कियों के मामले में एक्शन लिया गया है. पुलिस ने केस को आगे बढ़ाते हुए दो लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस (धारा 108) दर्ज किया है. दोनों लड़कियों के पिताओं की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो लड़कों दीपक और पवन के खिलाफ FIR दर्ज की है. 

Advertisement

पिता की शिकायत के मुताबिक फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक और कायमगंज के भगवतीपुर गांव के रहने वाले पवन से लड़कियों की बात होती थी. छोटी लड़की के कपड़ों से बरामद सिम आरोपी दीपक की ही थी. इस सिम के जरिए ही दीपक और पवन से लड़कियां बात किया करती थीं.

पिता बोले- प्रताड़ित करते थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक मोबाइल सेट मिलते ही दोनों लड़कियां सिम डालकर आरोपियों से घंटों बातचीत किया करती थीं. बात खत्म होने के बाद सिम निकालकर मोबाइल से कॉल लॉग फॉर्मेट कर देती थीं. दोनों लड़कियों के पिताओं की शिकायत के मुताबिक लड़के उनकी बेटियों को प्रताड़ित करते थे. हालांकि, अभी तक आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

Advertisement

बता दें कि फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में 27 अगस्त को गांव की दो युवतियों की लाश आम के पेड़ पर लटकी मिली थी. पुलिस पहले दिन से ही इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. दोनों युवतियों के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था, जिसमें मौत का कारण हैंगिंग आया था. मृतक युवतियों के शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं पाए गए थे. इनमें एक लड़की 18 साल की तो दूसरी 16 साल की थी.

पिता ने सोचा रिश्तेदार के घर रुक गईं

मृतक लड़की में से एक के पिता ने कहा था कि उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त के साथ रात में झांकी देखने गई थी. देर रात तक नहीं लौटी तो हमने सोचा कि गांव में रिश्तेदार के घर रुक गई होगी. सुबह जानकारी मिली कि गांव के बाहर बाग में दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है. मौके पर जाकर देखा तो बेटी और उसकी दोस्त थी. दोनों एक ही दुपट्टे से लटकी थीं. मौके पर एक मोबाइल और चप्पल मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement