Advertisement

UP: डेढ़ लाख रुपये की बिल्ली हुई गुम, मालिक ने SSP से की शिकायत

बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक शख्स ने गुम हुई बिल्ली की शिकायत एसएसपी से की. पीड़ित ने बताया कि उसने डेढ़ लाख रुपये में बिल्ली खरीदी दी थी. बिल्ली को दिल्ली से हैदराबाद भेजा जाना था. लेकिन ट्रांसपोर्ट कंपनी ने बिल्ली को कहीं खो दिया है और मालिक फोन भी नहीं उठा रहा है.

डेढ़ लाख रुपये की बिल्ली हुई गायब डेढ़ लाख रुपये की बिल्ली हुई गायब
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गुम हुई बिल्ली की शिकायत एसएसपी से की गई है. बिल्ली के मालिक ने बताया कि उसने बिल्ली को बुलंदशहर से हैदराबाद भेजा था. लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्ट कंपनी बिल्ली के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.   

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के रहने वाले मोहम्मद आलम ने हैदराबाद के एक शख्स को डेढ़ लाख रुपये में बिल्ली बेची थी. जिसे दिल्ली से हैदराबाद भेजा जाना था. लेकिन अब तक बिल्ली हैदराबाद नहीं पहुंची. दो माह बीत जाने के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी बिल्ली की कोई जानकारी नहीं दे रही है. इससे परेशान होकर बिल्ली के मालिक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा और बिल्ली के बरामद करने की गुहार लगाई. 

बिल्ली की कीमत है डेढ़ लाख रुपये

पीड़ित ने अपनी शिकायत में एसएसपी को बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अनस ने कई बार उनसे बिल्ली के बारे में बात की. अनस ने बिल्ली न मिलने पर उन्हें आधे रुपये देने की भी बात कही. लेकिन बाद में ट्रांसपोर्ट मालिक ने उनका फोन पिक करना बंद कर दिया.  पीड़ित ने बताया बिल्ली World cat federation Germany में रजिस्टर्ड है और उसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. सभी दस्तावेज और ट्रांस्पोर्ट मालिक की फोन रिकार्डिंग उसके पास है. 

Advertisement

दो माह से बिल्ली का कोई पता नहीं लग पाया है

बिल्ली के मालिक ने 3 मार्च को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी भगवान सिंह को दिल्ली से हैदराबाद भेजने के लिए बिल्ली को सौंपा गया. फोन पर ऑनेस्ट पैट कंपनी के ओनर अनस से फोन पर बात भी कराई. अनस ने बताया कि रात 10 बजे वाली ट्रेन से बिल्ली को लोड कर हैदराबाद भेज दिया जाएगा. लेकिन अबतक उसे बिल्ली नहीं मिल पाई है. कंपनी मालिक और उसने फोन नहीं उठाया और कर्मचारी भगवान सिंह से जब फोन पर बात हुई तो उसने कहा कि बिल्ली आपकी खो गई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement