Advertisement

UP: एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया, चेकिंग में पकड़े हवाला के 50 लाख रुपये हड़प गया चौकी इंचार्ज, SSP ने किया सस्पेंड 

गोरखपुर के बेनीगंज क्षेत्र में बीते रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपये पकड़े थे. मगर, उस हवाला की रकम को चौकी इंचार्ज आलोक सिंह ने हड़प कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद आलोक सिंह को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से यूपी पुलिस एक्टिव मोड में है. शराब, हथियारों, पैसों की हेरा-फेरी को लेकर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसी कड़ी में गोरखपुर पुलिस ने बीते रविवार चेकिंग के दौरान एक शख्स के पास से 50 लाख रुपये पकड़े थे. मगर, उस पैसे को जमा कराने की जगह बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने खुद ही हड़प कर लिया. 

Advertisement

मामले की जानकारी एसएसपी गौरव ग्रोवर को मिलने के बाद उन्होंने चौकी इंचार्ज आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं. उसके आरोपी दारोगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 406, 420 और 506 में केस भी दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें- UP: आलू के बीच छिपाया 10 हजार किलो नकली तंबाकू, दिल्ली से साउथ इंडिया पहुंचने की थी तैयारी

एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया 

दारोगा पर आरोप था कि उसने 50 लाख रुपये लेकर रख लिए और पीड़ित को एनकाउंटर की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद नवीन श्रीवास्तव नाम के शख्स ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाने पर जब पुलिस ने दरोगा के घर छापा मारा, तो वहां से 44 लाख रुपए बरामद हुए.

Advertisement

इस खबर ने पुलिस विभाग में हलचल तेज कर दी थी. इसके बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिया है. इस दौरान मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि हवाला के रुपये पकड़े जाने की शिकायत किसी ने नहीं की. इसलिए कर्तव्य का पालन न करने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच एसएसपी ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को सौप दी है. मामले में आगे की कारवाही की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement