Advertisement

मासूम बच्चों पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना

इस घटना का सीसीटीवी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हसनपुर इलाके के लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में दर्जनों आवारा कुत्ते मौजूद हैं जो झुंड में आकर किसी पर भी हमला कर देते हैं. पहले भी कई लोगों को कुत्तों ने काटा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है.

अमरोहा में आवारा कुत्तों का आतंक (Screengrab). अमरोहा में आवारा कुत्तों का आतंक (Screengrab).
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

यूपी के अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों का झुंड बच्चों पर हमला करता नजर आ रहा है. इस हमले में मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच डाला है. बच्ची के शरीर पर कुत्तों के दांत और पंजों के गहरे निशान बने हुए हैं. बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लोगों का कहना है कि पूरे शहर में आवारा कुत्तों का आतंक हैं. घर से बाहर निकलने में बहुत डर लगता है. कुत्ते कभी भी किसी पर भी झपट पड़ते हैं.

Advertisement

दरअसल, मामला अमरोहा के अमरोहा जिले के हसनपुर इलाके का है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कई सारे बच्चे गली में खेल रहे होते हैं जब उन पर आवारा कुत्तों का झुंड हमला कर देता है. इस हमले में मासूम बच्ची को गंभीर घाव हुए हैं. बच्ची के हाथ, पैर, पीठ, पेट पर आवारा कुत्तों के नुकीले दांत और पंजों के निशान आए हैं. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका यहां पर इलाज चल रहा है. 

वहीं, इस घटना का सीसीटीवी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हसनपुर इलाके के लोगों का कहना है कि पूरे मोहल्ले में दर्जनों आवारा कुत्ते मौजूद हैं जो झुंड में आकर किसी पर भी हमला कर देते हैं. पहले भी कई लोगों को कुत्तों ने काटा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

शेर से ज्यादा हो गई है कुत्तों की दहशत

अमरोहा जिले के ग्रामीण इलाकों में भी आवारा कुत्तों का आतंक है. ग्रामीणों का कहना है कि इन कुत्तों का भय शेर से ज्यादा हो गया है. शेर से ज्यादा इस कुत्तों की दहशत हम लोगों को होती है. क्योंकि आवारा कुत्ते खुंखार हो गए है. कभी भी किसी पर भी हमला कर देते हैं. 

सीसीटीवी वायरल होते ही एक्शन में आया प्रशासन

वहीं, कुत्तों के हमले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. जिला प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन लगातार इस तरह की कार्रवाई नहीं करता है. कुत्तों के हमले के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. 


कुत्तों का कराया जा रहा है एबीसी

अमरोहा डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि देखिए आवारा कुत्ते पकड़ने के लिए टीम बुलाई हुई है. कुत्तों का एबीसी कर रहे हैं. एनिमल बर्थ कंट्रोल के अंतर्गत कार्रवाई हो रही है. जहां भी सूचना मिल रही है, हम कुत्तों पकड़वा रहे हैं. जनपद स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement