Advertisement

पति की डेड बॉडी घर आते ही पत्नी ने 7वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, CCTV Viral

परिजनों ने बताया कि अंजिल रोते-बिलखते पति के शव के साथ घर आई थी और वह गुमसुम हो गई थी. मंगलवार को उसने अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पति की मौत के बाद पत्नी ने किया सुसाइड पति की मौत के बाद पत्नी ने किया सुसाइड
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

गाजियाबाद में पति की मौत के सदमे में पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी सामने आया है. बताया जा रहा है कि वैशाली सेक्टर 3 के एलकॉन अपार्टमेंट में रहने वाले 25 साल के अभिषेक अहलूवालिया और उनकी 22 साल की पत्नी अंजलि दोनों सोमवार को दिल्ली के चिड़ियाघर घूमने गए थे. उसी दौरान अभिषेक के सीने में दर्द उठा और उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई. पति की मौत का गम पत्नी सहन नहीं कर सकी और उसने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि अंजिल रोते-बिलखते पति के शव के साथ घर आई थी और वह गुमसुम हो गई थी. मंगलवार को उसने अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद दोनों परिवारों और आस-पड़ोस मे मातम पसर गया. 

आत्महत्या का सीसीटीवी आया सामने 

बताया जा रहा है कि परिजनों ने तुरंत ही अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. देर शाम पति की डेड बॉडी घर पहुंची जिसके बाद इस बड़े सदमे से उसकी पत्नी ने भी सातवीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी.

गंभीर रूप से घायल अंजलि को अस्पताल लेकर गए. यहां उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अंजलि ने दम तोड़ दिया. अंजिल के घर की बालकनी से कूदने का सीसीटीवी सामने आया है. 

Advertisement

पति की मौत के बाद पत्नी ने की खुदकुशी

मृतक अभिषेक अहलूवालिया (25) प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. बीते 30 नवंबर को उनकी शादी 22 साल की अंजलि से हुई थी जो करावल नगर की रहने वाली थीं. एसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement