Advertisement

Video: यूपी पुलिस ने स्कॉर्पियो से स्टंट करने वालों का हिलाया 'Systumm', ठोका एक लाख का जुर्माना

स्कॉर्पियो से स्टंट करते युवकों का वीडियो पुलिस को मिला था. पुलिस ने जानकारी निकाली और चालानी कार्रवाई की. युवकों को सबक सिखाने के लिए बरेली पुलिस ने अब तक सबसे बड़ा एक लाख रुपए का चालान काटा है. पुलिस ने कहा है कि ट्विटर के जरिए शिकायत सामने आई थी.

स्कॉर्पियो पर किया था युवकों ने स्टंट (Screen Grab). स्कॉर्पियो पर किया था युवकों ने स्टंट (Screen Grab).
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

सड़क पर तेज रफ्तार में चलती स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों ने कभी सोचा नहीं होगी कि उनकी यह गलती उन लोगों का कितनी भारी पढ़ने वाले हैं. स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद बरेली पुलिस को मिला. पुलिस ने कार नंबर और युवकों की पहचान की. इसके बाद कार का एक लाख रुपए से ज्यादा का चालान काट दिया. 

Advertisement

दरअसल, काले रंग की स्कॉर्पियो कार यूपी 25 डीपी 8055 पीलीभीत बाईपास स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रमोद कुमार शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है. वहीं दूसरी गाड़ी यूपी 25 डी एच 8999 है मोहम्मद जैद खान के नाम से रजिस्टर्ड है. इनका एंपोरियो नाम से प्लाइवुड हार्डवेयर का शोरूम है. बरेली ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ियों का 52- 52 हजार रुपए का चालान काटा है.

बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मी राम मोहन सिंह ने बताया है कि ट्विटर के जरिए शिकायत मिली थी. गाड़ियों और उनके मालिक की पहचान की गई और दोनों गाड़ियों का चालान काटा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के काम नहीं करना चाहिए. इससे खुद की और दूसरों की जान का खतरा बना रहता है.

देखें वीडियो...

52 सेकेंड का वीडियो हुआ है वायरल

बता दें कि, 52 सेकेंड का स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. काले रंग की दो स्कॉर्पियों के बोनट पर लड़के बैठे हुए स्टंट करते नजर आए थे. पुलिस ने जब इस पर चालानी कार्रवाई की तो इसे रोकने के लिए पुलिस के पास कई कॉल आए. कई नेताओं ने फोन किए, लेकिन पुलिस ने किसी पर ध्यान हीं दिया. पुलिस के मुताबिक, यह बरेली ट्रैफिक पुलिस के इतिहास अब तक की सबसे बड़ी चालानी कार्रवाई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement