
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy Semifinal) के सेमीफाइनल का महामुकाबला आज दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाना है. इस मुकाबले न केवल भारतीय क्रिकेट टीम जीत के लिए, बल्कि ऑस्ट्रेलिया से अपने पुराने हिसाब को चुकता करने के लिए भी मैदान में उतरेगी. इस महामुकाबले के पहले धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी के गंगा घाट पर क्रिकेट प्रशंसक और वेदपाठी बटुकों ने मिलकर टीम इंडिया की जीत कामना की है. इसके लिए उन्होंने मां गंगा, बाबा काशी विश्वनाथ और मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ किया है.
क्रिकेट प्रशंसकों और वेदपाठी बटुकों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए मां गंगा की आरती उतारकर अपनी टीम का हौसला बुलंद किया. भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट-बॉल लेकर राष्ट्रध्वज के साथ फैंस और बटुकों ने आमजन के साथ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया.
श्री हनुमान चालीसा के पाठ, भारत माता की जय, जीतेगा भाई जीतेगा-हमारा भारत जीतेगा के गगन भेदी उद्घोष से सिंधिया घाट का परिसर गूंज उठा. एक क्रिकेट प्रशंसक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है. 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर हैं. हमारी भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है.
उन्होंने बताया कि विश्व कप 2023 के फाइनल मैच जो गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा था, उसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने सभी को खामोश करने की बात कहकर बेइज्जती की थी. इस बेइज्जती का भी बदला आज भारतीय क्रिकेट टीम जीत दर्ज करके ले लेगी. वहीं वेदपाठी बटुको ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की.