Advertisement

चंदौली में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ मारपीट, BJP नेता समेत 22 के खिलाफ केस दर्ज 

चंदौली जिले में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ मारपीट की गई थी. उसके बाद उन कर्मचारियों को एक गाड़ी में बैठाकर पुलिस थाने ले जाया गया था. इस मामले में बीेजेपी नेता और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

विजिलेंस टीम के साथ मारपीट (फोटो: स्क्रीनग्रैब) विजिलेंस टीम के साथ मारपीट (फोटो: स्क्रीनग्रैब)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के साथ मारपीट करने और फिर जबरदस्ती उन्हें गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल हुआ था. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सरकारी कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा था. अब इस मामले में पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी नेता सूर्यमणि तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. 

Advertisement

बिजली उपभोक्ताओं से वसूली का आरोप लगाकर बीजेपी नेता और उनके कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को विजिलेंस विभाग के सिपाही और ड्राइवर की पिटाई कर दी. उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर अलीनगर थाना लेकर चले गए. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.  

सरकारी दफ्तर में घुसे दबंग और लेखाकार की कर दी पिटाई, इंसाफ मांगने थाने पहुंचा कर्मचारी

बीजेपी नेता ने दी सफाई 

इस मामले में बीजेपी नेता सूर्यमणि तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि किसी भाजपा कार्यकर्ता ने मारपीट नहीं की. उन अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन चेकिंग के बाद रिश्वत लेने के लिए उपभोक्ताओं को ऑफिस में बुलाया था. विजिलेंस विभाग के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मैं मौके पर पहुंचा, लोग नाराज थे और मारपीट की नौबत आ गई. हम उन दोनों कर्मचारियों को वहां से बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर आए. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.  

Advertisement

अखिलेश बोले- बस यही दिन देखना बाकी था 

वहीं सरकारी कर्मचारियों के साथ इस व्यवहार को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "भाजपा सरकार का ‘पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस’ का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आइआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा. बस यही दिन देखना बाक़ी था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement