Advertisement

चंद्रयान 3, राम मंदिर, केदारनाथ... सुआपंखी सम्मोहन से कम नहीं हैं ये झांकियां, हैरत में डाल देगी आर्ट

यूपी के प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजे हैं. ये पंडाल बंगाल से आए कलाकारों ने तैयार किए हैं. इनमें चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3), अयोध्या राम मंदिर, केदारनाथ धाम और रामेश्वरम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है. शाम के बाद अंधेरा होते ही इन पंडालों की सतरंगी रोशनी किसी सुआपंखी सम्मोहन से कम नहीं लग रही है.

दुर्गा पूजा पंडाल में मंदिर के साथ चंद्रयान 3 का मॉडल किया गया तैयार. दुर्गा पूजा पंडाल में मंदिर के साथ चंद्रयान 3 का मॉडल किया गया तैयार.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

पूरे देश में इन दिनों नवरात्रि (Navratri) की धूम है. दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा विराज रही हैं. संगम नगरी प्रयागराज में कलाकारों ने इन पंडालों को अलग ही रूप दे दिया है. इन पंडालों की थीम ऐसी है कि आपको यहां चंद्रयान 3 (chandrayaan 3) के साथ ही अयोध्या का राम मंदिर (Ram mandir Ayodhya), केदारनाथ धाम और रामेश्वरम मंदिर के दर्शन हो जाएंगे.

Advertisement

वहीं शीशमहल और पल्लव महल भी दिखाई देगा. पंडाल तैयार करने वाले बंगाल के कलाकारों की आर्ट देखकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है और जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3 photos) की झलक देखने को भी मिल रही है.

शहर के कीडगंज इलाके में दुर्गा पूजा पार्क में कर्नाटक के रामेश्वरम मंदिर का स्वरूप देखने को मिल रहा है. कालिंदीपुरम में अयोध्या राम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है. दरभंगा इलाके में शीशे से बना शीशमहल और कर्नलगंज में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल सजाए गए हैं.

नेता नगर में तैयार किया गया इस्कॉन मंदिर

इसके साथ ही नेता नगर में कोलकाता का इस्कॉन मंदिर बनाया गया है. वहीं अल्लापुर में होगला के पत्ते से पल्लव महल तैयार किया गया है. वहीं प्रीतमनगर इलाके में विज्ञान और अध्यात्म एक साथ देखने को मिल रहा है.

Advertisement

यहां दुर्गा पूजा पंडाल में चंद्रयान 3 बनाया गया है. ये पंडाल कोलकाता से आए कारीगरों ने तैयार किए हैं. इन अनोखे पंडालों को देखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

चंद्रयान 3 के साथ ही राम मंदिर की झांकी मन मोह रही

पंडाल में पहुंचे लोगों ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तैयार हो रहा है, वहीं दुर्गा पूजा पंडाल में भी राम मंदिर जैसी सजावट की गई है. भक्त यहां पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं. यहां कर्नाटक के रामेश्वरम मंदिर को भी तैयार किया गया है.  

इसी के साथ इसरो के वैज्ञानिकों ने चन्द्रयान 3 (chandrayaan 3) को चांद पर (moon landing) सुरक्षित तरीके से उतारा है, इससे हमारे देश का नाम रोशन हुआ है. इसलिए इस सफलता का जश्न यहां भी मनाया जा रहा है. यहां पंडाल में चंद्रयान 3 भी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement