Advertisement

अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन और आरती के समय में बदलाव, जारी हुआ नया टाइमटेबल

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया है. अब दर्शन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होंगे. मंगला आरती सुबह 4 बजे, श्रंगार आरती 6 बजे, संध्या आरती 7 बजे और शयन आरती रात 10 बजे होगी. इस बदलाव से सुबह 1 घंटे 30 मिनट और शाम 30 मिनट अधिक तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव. रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव.
समर्थ श्रीवास्तव
  • अयोध्या,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रामलला के दर्शन और आरती के समय में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब रामलला के दर्शन सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक किए जा सकेंगे, जिससे अधिक से अधिक भक्तों को भगवान के दर्शन का लाभ मिल सके.

नए दर्शन और आरती का समय

Advertisement

सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी और यह दिन की पहली आरती होगी. मंगला आरती के बाद भगवान के पट कुछ समय के लिए बंद रहेंगे. सुबह 6:00 बजे श्रंगार आरती, इस आरती के साथ ही रामलला का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. दोपहर 12:00 बजे राज भोग. इस समय भगवान को भोग लगाया जाएगा, लेकिन इस दौरान भी श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे

ये भी पढ़ें- अयोध्या में आस्था का सैलाब... रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, क्राउड मैनेजमेंट में जिला प्रशासन के छूटे पसीने

वहीं, शाम 7:00 बजे संध्या आरती. संध्या आरती के समय भगवान के पट 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे. रात 10:00 बजे शयन आरती. इसके बाद भगवान के पट बंद कर दिए जाएंगे.

दर्शन समय में किए गए बदलाव

Advertisement

बता दें कि पहले सुबह 7:00 बजे भक्तों के लिए पट खोले जाते थे, लेकिन अब यह समय सुबह 6:00 बजे कर दिया गया है. वहीं, पहले शयन आरती रात 9:30 बजे होती थी, जिसे अब रात 10:00 बजे किया गया है. इस बदलाव से सुबह 1 घंटे 30 मिनट और शाम 30 मिनट अधिक तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

श्रद्धालुओं के लिए बड़ा लाभ

राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को अधिक समय तक रामलला के दर्शन का अवसर देना है. बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया, जिससे अधिक से अधिक भक्त बिना किसी असुविधा के दर्शन कर सकें. अब भगवान के भोग के समय भी श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर मिलेगा, जिससे भक्तों को दिनभर रामलला की कृपा प्राप्त होती रहेगी. यह बदलाव मंदिर में दर्शन की व्यवस्था को और सुचारू बनाने में मदद करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement