Advertisement

वृंदावन में Niira Radia को फ्लैट दिलाने के नाम पर ठग लिए 22 लाख

कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया के साथ वृंदावन में 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. उन्होंने इस मामले में अपने प्रतिनिधि के जरिए दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दो लोगों के खिलाफ ओमेक्स ए अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.

नीरा राडिया (File Photo) नीरा राडिया (File Photo)
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कॉरपोरेट लॉबिस्ट और नयाति हेल्थ केयर की चेयर पर्सन नीरा राडिया (Niira Radia) के साथ 22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. उन्होंने इस मामले में अपने प्रतिनिधि के जरिए दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

शिकायत मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र की है. नीरा राडिया ने दो लोगों के खिलाफ ओमेक्स ए अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. राडिया की तरफ से उनके प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली निवासी जे मुरगन ने अलीगढ़ की मधुवन विहार कॉलोनी में रहने वाले संतोष गोयल पर आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें: किराए पर घर के लिए कर रहा था ऑनलाइन सर्च, फिर लगा 1.50 लाख रुपये का चूना, ना करें ये गलती

समझौता खत्म होने पर बेचा फ्लैट

शिकायती पत्र में कहा गया है कि छटीकरा मार्ग स्थित ओमेक्स इंटरनिटी (Omaxe Eternity) के गोविंद 2-डी में संतोष गोयल का एक फ्लैट था. इस फ्लैट को संतोष गोयल ने नयाति अस्पताल को किराए पर दिया था. किराया समझौता समय-सीमा खत्म होने पर संतोष ने फ्लैट 22 लख रुपए में बेचने का प्रस्ताव नीरा राडिया को दिया था, जिसके बाद संतोष गोयल को चेक दे दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: प्लॉट और फ्लैट बेचकर की 100 करोड़ की धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल के कर्मचारी ने ही किया फर्जीवाड़ा

इसके बाद इटावा के चक्कर नगर निवासी नयाति अस्पताल के कर्मचारी रविंद्र को अधिकार पत्र देकर फ्लैट की रजिस्ट्री नीरा रेडियो के नाम कराकर दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचने के लिए कहा गया. आरोप है कि रविंद्र ने संतोष के साथ मिलकर यह फ्लैट उनके नाम करने की जगह रजिस्ट्री को अपने नाम कर लिया.

नीरा के प्रतिनिधि ने दर्ज कराया केस

इस मामले में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि नीरा राडिया की ओर से उनके प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली निवासी के मॉर्गन की तहरीर पर रविंद्र और संतोष के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement