Advertisement

सोने के नाम पर ठगी... नकली जेवर के साथ महिला समेत गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

बिजनौर के नजीबाबाद और नगीना थानों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे. दर्ज मुकदमे में राकेश कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर को अज्ञात लोगों ने सोने के जेवर बेचने के बहाने उससे 7 लाख रुपए ठग लिए और असली की जगह नकली सोने के जेवर दे दिए. वहीं, आकाश अग्रवाल ने बताया कि दो लोगों ने उनसे ठगी की है.

पुलिस की गिरफ्त में ठग. पुलिस की गिरफ्त में ठग.
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस ने नकली को असली सोना बता कर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली सोना बेचकर ठगे गए 5 लाख 75 हजार रुपए और एक किलो 950 ग्राम नकली सोने के जेवर बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी ठग लखनऊ के रहने वाले हैं. 

Advertisement

दरअसल, बिजनौर के नजीबाबाद और नगीना थानों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे. दर्ज मुकदमे में राकेश कुमार ने बताया कि 6 अक्टूबर को अज्ञात लोगों ने सोने के जेवर बेचने के बहाने उससे 7 लाख रुपए ठग लिए और असली की जगह नकली सोने के जेवर दे दिए. दूसरा मुकदमा नगीना थाने में दर्ज हुआ, जिसमें आकाश अग्रवाल ने बताया कि दो लोगों ने उसे कम दाम में सोने के जेवर बेचने का लालच देकर एंडवास के तौर पर उससे 5 हजार रुपये ले लिए, लेकिन उसे लगता है कि उसके साथ ठगी हुई है.

'सभी आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं'

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि दोनों मुकदमे दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें दोनों घटनाओं में शामिल एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों में मोहन जमुना देवी, शंभू राय, आकाश माली, दीपक उर्फ ​​शिवा राहुल उर्फ ​​रोहित हैं, ये सभी लखनऊ के रहने वाले हैं. यह सभी मिलकर आस-पास के जिलों में जाकर रेलवे स्टेशनों के पास रुकते हैं और लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें असली सोने के जेवर बताकर नकली सोने के जेवर बेचकर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं.

Advertisement

ठग ऐसे ग्राहकों को लुभाने का करते थे प्रयास

आरोपी अपने पास कुछ असली जेवर भी रखते हैं, जिसे वे सुनार की दुकान पर जांच के लिए देते हैं, ताकि जांच के बाद सुनार बता सके कि यह जेवर असली है . फिर वे उसके साथ नकली जेवर भेज देते हैं और लोग भी कम कीमत के लालच में आकर उनके जेवर खरीद लेते हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से नजवाड़ में रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे और वहीं ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रहे थे.

7 लाख रुपये में नकली सोने के जेवर देकर ठगी

इसी जाल में फंसाकर उन्होंने 6 अक्टूबर को नजीबाबाद के रेलवे फाटक के पास दुकान मालिक राकेश कुमार को नकली सोने के जेवर दिखाकर झांसे में लिया और उसे 7 लाख रुपये में नकली सोने के जेवर बेचकर ठगी कर ली. इसी तरह इस गिरोह के तीन अन्य साथी भी नगीना में एक दुकानदार के पास गए और अग्रवाल से संपर्क किया. उन्होंने उसे नकली सोने के हार दिखाए. इन हारों में असली सोने के मोती लगे हुए थे. दुकानदार अग्रवाल ने सुनार की दुकान पर इनकी जांच कराई तो पता चला कि हार में लगे मोती असली सोने के हैं.

Advertisement

शक होने पर सारे जेवर चेक करने की हुई बात 

इसके बाद दुकानदार से इनका सौदा तय हो गया. उन्होंने उससे एडवांस के तौर पर 5000 रुपए भी ले लिए. इन्हें 10 अक्टूबर को उसे सोने के जेवर देने थे जिसके लिए ये दुकानदार आकाश अग्रवाल के पास गए लेकिन आकाश अग्रवाल को शक हो गया और उसने सारे जेवर चेक करने की बात कही. इसी बात को लेकर इन ठगों और दुकानदार के बीच बातचीत हुई और ये ठग दुकानदार को धक्का देकर वहां से फरार हो गए. 

ठग गिरोह के पांच अन्य सदस्य अभी भी हैं फरार

पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 75 हजार रुपए और 1 किलो 950 ग्राम नकली सोने के जेवर भी बरामद किए हैं, जो इन्होंने नकली सोने के जेवर बेचकर ठगे थे. गिरोह के पांच अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि इन्होंने और कहां-कहां ठगी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement