Advertisement

'गांव हो या शहर, कहीं भी नहीं हो अनावश्यक बिजली कटौती' सीएम योगी का अधिकारियों को आदेश

सीएम ने कहा कि ओवरबिलिंग और विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता की परेशानी बढ़ाता है साथ ही विभाग की व्यवस्था के प्रति निराश भी करता है. इसके कारण उपभोक्ता बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता. ऐसे में समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी डिस्कॉम को ठोस प्रयास करना होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo). सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo).
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर जीएसटी, वैट, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, परिवहन, भू-राजस्व और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम ने इन सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा है कि राज्य में बिजली सप्लाई को सुचारू रखा जाए. साथ ही आदेश दिए कि धर्मस्थलों, विद्यालयों, हाई-वे आदि के समीप शराब की दुकानें न संचालित हों.

Advertisement

ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत- सीएम

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीते 6 साल में उत्तर प्रदेश का हर गांव, नगर, मजरा बिजली से रोशन हुआ है. निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है. हम पूरे प्रदेश में 24×7 आबाधित बिजली आपूर्ति के लिए संकल्पित हैं. बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग/पॉवर कॉर्पोरेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है सही बिल और समय पर बिल उपलब्ध कराना तथा सभी उपभोक्ताओं से बिल की राशि संग्रह करना. किसी भी दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिले.

नहीं दिए जाएं ओवरबिलिंग के बिल - सीएम योगी

सीएम ने कहा कि ओवरबिलिंग और विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता की परेशानी बढ़ाता है साथ ही विभाग की व्यवस्था के प्रति निराश भी करता है. इसके कारण उपभोक्ता बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता. ऐसे में समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी डिस्कॉम को ठोस प्रयास करना होगा.

Advertisement

बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करे. ऊर्जा विभाग/विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा. बकायेदारों से लगातार संपर्क करें, संवाद करें.

कहीं ना तो अनावश्यक कटौती - सीएम योगी

सीएम ने बैठक में कहा कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं हो. ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने जैसी समस्याओं को बिना देरी से सुलझाया जाए. फीडर वाइज जवाबदेही तय की जाए. सभी डिस्कॉम के बीच बेहतर संवाद हो.

सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से नियमानुकूल कार्रवाई की जाए. किंतु जांच के नाम पर उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो. यदि ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी/कार्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

सीएम ने यह भी कहा कि नगरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की कार्यवाही में तेजी लाना जरूरी है. जिन घरों में अब भी बिजली कनेक्शन नहीं है उन्हें कनेक्शन दिया जाए. तकनीक के माध्यम से ऐसी व्यवस्था करें कि बिजली मीटर से कतई छेड़छाड़ न हो सके.


राजस्व बढ़ाने के लिए नए सोर्स बनाएं - सीएम

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए हमें नए स्रोत भी बनाने चाहिए. चालू वित्तीय वर्ष के लिए डेढ़ लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह लक्ष्य के अनुरूप ठोस कोशिश की जाए. उन्होंने कहा कि राजस्व की चोरी राष्ट्रीय क्षति है. जीएसटी की चोरी की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाये जाने की जरूरत है. छापेमारी की कार्यवाही से पहले पुख्ता जानकारी इकठ्ठा करें. इंटेलिजेंस को और बेहतर करने की आवश्यकता है.

Advertisement

स्कूलों के पास न हों शराब की दुकानें

सीएम ने आदेश दिए हैं कि अवैध शराब बनाने व बेचने की गतिविधियों पर पूरी सख्ती की जाए. किसी भी जिले में ऐसी गतिविधि न हो. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि धर्मस्थलों, विद्यालयों, हाई-वे आदि के समीप शराब की दुकानें न संचालित हों. खनन कार्य में संलग्न वाहनों में किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न हो. यह नियमविरुद्ध भी है और दुर्घटनाओं का कारक भी बनता है. इस दिशा में सख्ती की जानी चाहिए.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement