Advertisement

2 महीने, 7 मौतें और... कानपुर में सांड ने ली लड़के की जान

कानपुर में आवारा जानवर जानलेवा होते जा रहे हैं. ताजा मामले बर्रा थाना क्षेत्र का है. यहां एक लड़का साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान दो सांड वहां से गुजरे. इसमें से एक ने उसे अपने सींग से उछालकर फेंक दिया. सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

यूपी के कानपुर में आवारा जानवर जानलेवा होते जा रहे हैं. इसकी गवाही दे रही हैं 2 महीने में हुईं 7 मौतें. ताजा मामले में बर्रा थाना क्षेत्र में आवारा जानवार ने एक बच्चे की जान ले ली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

दरअसल, राकेश मिश्रा का बेटा राज दुकान से कुछ सामान लेकर साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान दो सांड वहां से गुजरे. इसमें से एक ने उसे अपने सींग से उछालकर फेंक दिया. सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  

Advertisement

बेटे का शव देख बिलख पड़े परिजन

जैसे ही परिवार को पता चला कि आवारा जानवार के हमले में बेटे की मौत हुई है, लोग मौके पर पहुंचे. बेटे का शव देख परिजन बिलख पड़े. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के काफी कहने के बाद भी परिवार ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. 

आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम करता है ये दावा

उधर, आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम दावा करता है कि हम शहर में आवारा जानवरों को पकड़ रहे हैं. गौ-शाला में भेज रहे हैं. कानपुर की मेयर इस मामले में एक नियम भी पास कर चुकी हैं कि आवारा जानवरों को एक बार पकड़ने के बाद छोड़ा नहीं जाएगा. इस दावे के बावजूद आवारा पशुओं के हमले थम नहीं रहे हैं.

दिसंबर में रेल बाजार इलाके में सांड ने ली थी बुजुर्ग की जान

Advertisement

बीते महीने भी कानपुर में सांड के हमले में मौत का मामला सामने आया था. रेल बाजार इलाके में आवारा घूम रहे एक सांड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर पीछे से हमला बोल दिया था. बुजुर्ग को सींगों में फंसाकर घसीटता हुआ ले गया था. जब तक लोग बुजुर्ग को सांड के चंगुल से छुड़ा पाते वो बुरी तरह घायल हो गया थे. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement