Advertisement

बिल्ली समझ तेंदुए के शावक संग खेलते रहे बच्चे, रस्सी से बांधकर घुमाया; गुर्राहट सुनी तो कांपे

आम के बाग में बंदर शावक की पिटाई कर रहे थे. इसी दौरान वहां खेल रहे मासूमों ने उसे जंगली बिल्ली का बच्चा समझकर बचा लिया और रस्सी से बांध लिया. फिर अपने साथ शावक को इधर-उधर दौड़ाने लगे. लेकिन जब बच्चों ने शावक की गुर्राहट सुनी तो उनके होश उड़ गए.

शावक के गले में रस्सी बांधकर खेलते रहे बच्चे. शावक के गले में रस्सी बांधकर खेलते रहे बच्चे.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

UP News: मेरठ के किठौर इलाके से एक अनोखा मामला सामने आया है. जंगल से भटककर यहां एक आम के बाग में आए तेंदुए के शावक को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ लिया और उसे पकड़कर खेलने लगे. उसे जमीन पर खूब इधर-उधर दौड़ाया. यही नहीं, उसके गले में रस्सी बांधकर बगीचे में घुमाया. इसी बीच, जब बगीचे की रखवाली करने वाला शख्स वहां पहुंचा तो नजारा देख हैरान रह गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए के बच्चे को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वन विभाग ने शावक को मादा तेंदुए से मिलाने के लिए सर्च अभियान चलाया और देर रात मादा तेंदुआ शावक को अपने साथ जंगल ले गई. 

Advertisement

किठौर शाहजहांपुर हापुड़ बाईपास के पास एक शख्स ने आम का बगीचा खरीदा है. इसकी रखवाली का जिम्मा अपनी पहचान के आदमी को दिया हुआ है. गुरुवार को बाग में रखवाली करने वाले परिवार के बच्चे मौज मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान मासूमों ने देखा कि कुछ बंदर एक छोटी सी बिल्ली की पिटाई कर रहे थे. 

बच्चों ने दौड़कर बंदरों को भगा दिया. लेकिन कुछ ही देर में कुत्ते भी उस जंगली बिल्ली जैसे दिखने वाले जीव का हमलावर हो गए. लेकिन बच्चों ने होशियारी दिखाते हुए उसे बचा लिया और उसके गले में रस्सी बांधकर खेलने लगे. पीने के लिए दूध और पानी भी दिया गया. 

इसी बीच, वहां बाग की रखवाली करने वाले ने शावक की गुर्राहट की आवाज सुनी तो उसने इधर उधर नजर दौड़ाई. लेकिन उसे कोई जंगली जानवर नहीं दिखा. तभी उसकी नजर बच्चों के संग अठखेलियां कर रहे शावक पर पड़ी तो वह दंग रह गया. फिर इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों और पास की वन चौकी को दी गई. 

Advertisement

डीएफओ राजेश कुमार ने बताया, गुरुवार को मेरठ के किठौर शाहजहांपुर हापुड़ बाईपास के पास आम के बाग में ग्रामीणों को एक शावक मिला था. जिसको मादा तेंदुए से मिलाने की प्लानिंग बनाई. शाम होने के बाद शावक को उसी स्थान पर रख दिया गया, जहां से उठाया था. शुक्रवार की सुबह  लगभग 3:00 से 3:30 के बीचको मादा तेंदुआ उसे अपने साथ ले गई. 

वन विभाग के अफसर के अनुसार, यह सफलतापूर्वक और बहुत प्लानिंग के तहत कार्य किया गया. यह बहुत सुखद है कि शावक को उसकी मां ने अपना लिया. यह जंगल से जुड़ा हुआ एरिया है. सामान्य प्रक्रिया है. प्रोटोकॉल के तहत कार्य कर रहे हैं. इसमें दो टीमें लगाई गई हैं. एक टीम उसके मूवमेंट को ट्रैक कर रही है और दूसरी टीम जंगली जानवरों के प्रति गांव के लोगों को समझाने में लगी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement