Advertisement

प्रॉपर्टी बेचकर बेटे गायब, बेटी ने रखने से किया इनकार... लावारिस घूम रही बुजुर्ग मां की कहानी रुला देगी

Lucknow News: पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बुजुर्ग महिला के दोनों बेटे पैतृक संपत्ति बेचकर कहीं जा चुके हैं. बेटों से संपर्क न होने पर पुलिस ने उनकी बेटी से बातचीत की, लेकिन उसने भी मां को साथ रखने में असमर्थता जताई. ऐसे में पुलिस ने महिला को वृद्धाश्रम पहुंचा दिया. 

लखनऊ पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाया वृद्धाश्रम लखनऊ पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाया वृद्धाश्रम
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक 80 साल की महिला बारिश में भीगती हुई लावारिस हालत में मिली. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के दो बेटे और एक बेटी है लेकिन कोई भी उन्हें अपने घर में नहीं रखना चाहता. जिसके चलते वो दर-दर भटकने को मजबूर थी. लेकिन इसी बीच किसी ने कृष्णा नगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को खाना खिलाया, इलाज कराया और फिर वृद्धाश्रम में शिफ्ट करा दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर क्षेत्र के अवध चौराहे पर एक बुजुर्ग महिला बारिश में इधर-उधर परेशान होकर घूम रही थी. वो लगातार रोए जा रही थी. तभी राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को थाने लाकर खाना खिलाया, डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद जब महिला से पूछताछ की गई तो उसकी बात सुनकर सभी दंग रह गए. 

बुजुर्ग महिला ने अपना नाम रामबेटी मिश्रा बताया

दरअसल, बुजुर्ग महिला को उसके दो बेटों और बेटी ने बारिश में लावारिस भीगता छोड़ उनसे किनारा कर लिया था. महिला बारिश में भीग रही थी और इधर-उधर घूम रही थी. उसकी आंखों में आंसू में थे. जब बेटी से बुजुर्ग मां को रखने की बात कही गई लेकिन उसने इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने महिला को वृद्धाश्रम में भेज दिया. 

Advertisement

बुजुर्ग महिला ने दी ये जानकारी 

बुजुर्ग महिला ने अपना नाम रामबेटी मिश्रा बताया है. उनके पति राम बहादुर मिश्रा का देहांत हो चुका है. वह हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र स्थित खरजुरहा गांव की रहने वाली हैं. राम बेटी के दो बेटे प्रकाश, राहुल और एक बेटी है. तीनों की शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वह दोनों बेटों के साथ हरदोई में रहती थीं. लेकिन उनके लड़के उन्हें लावारिस छोड़कर कहीं चले गए.

कृष्णानगर पुलिस ने हरदोई पुलिस से संपर्क कर छानबीन करवाई तो पता चला कि रामबेटी के दोनों बेटे पैतृक संपत्ति बेचकर कहीं जा चुके हैं. बेटों से संपर्क न होने पर पुलिस ने उनकी बेटी से बातचीत की, लेकिन उसने भी मां को साथ रखने में असमर्थता जताई. ऐसे में पुलिस ने उनको वृद्धाश्रम पहुंचा दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement