Advertisement

PAK महिला के बाद ग्रेटर नोएडा से पकड़ा गया चीनी युवक, 'आदि शर्मा' बनकर रह रहा था वांग होंगजी

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक पाकिस्तानी महिला के पकड़े जाने के बाद अब एसटीएफ ने चीनी युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया चीनी नागरिक आदि शर्मा बनकर वहां रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भारतीय पासपोर्ट बनवाने की फिराक में भी था.

ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया चीनी नागरिक ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया चीनी नागरिक
aajtak.in
  • ,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में गैर कानूनी तरीके से रह रही पाकिस्तानी महिला के पकड़े जाने के बाद अब एक चीनी नागरिक को भी वहां से गिरफ्तार किया गया है. फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा कर ग्रेटर नोएडा में छुप कर रह रहे चीनी नागरिक को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा है. 

चीन के शंघाई का रहने वाला वांग होंगजी आदि शर्मा बनकर कर ग्रेटर नोएडा में छिप कर रह रहा था. इस चीनी नागरिक ने आदि शर्मा के नाम से पैन कार्ड और आधार कार्ड तक बनवा लिया था. वो पासपोर्ट बनवाने की फिराक में था कि लेकिन उससे पहले ही यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. इस चीनी नागरिक की गिरफ्तारी फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग से मिली जानकारी के आधार पर की गई है.

Advertisement

दरअसल बीते महीने यूपी एसटीएफ ने नोएडा के सूरजपुर इलाके से फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फिर पासपोर्ट बनवाने वाले गैंग को गिरफ्तार किया था. गैंग लीडर अकबर अली के दफ्तर में छानबीन की गई तो उसके दफ्तर से कई तिब्बती और चीनी नागरिकों के फर्जी नाम पते पर बने भारतीय पहचान पत्र के दस्तावेज मिले थे. 

पासपोर्ट बनाने की फिराक में था चीनी नागरिक

इन्हीं दस्तावेजों में यूपी एसटीएफ को शंघाई के रहने वाले वांग होंगजि के दस्तावेज भी मिले थे. वांग ने आदि शर्मा (पिता का नाम- अरुण शर्मा) बनकर नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पते पर आधार और पैन कार्ड बनवाए थे. आदि शर्मा बनकर ये चीनी नागरिक पासपोर्ट बनवाने की फिराक में भी था.

UPSTF ने पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों पर नजर रखने वाले विभाग FRRO से संपर्क किया तो पता चला वांग होंगजि का पासपोर्ट पहले ही एक्सपायर हो चुका है और अवैध ढंग से भारत में छिप कर रह रहा है.

Advertisement

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने बीते 1 साल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छिपकर रह रहे आधा दर्जन तिब्बतियों और चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अब दिल्ली एनसीआर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चीनी नागरिकों की बढ़ती घुसपैठ को लेकर यूपी एसटीएफ के साथ-साथ खुफिया विभाग भी अलर्ट है. जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर किस उद्देश्य के साथ चीनी और तिब्बती नागरिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे नोएडा और आसपास बस रहे हैं.

इससे पहले पकड़ी गई थी पाकिस्तानी महिला

बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला को भी गिरफ्तार किया था जो कथित तौर अपने प्रेमी से मिलने भारत चली आई थी. इस महिला ने बताया था कि उसे पबजी गेम खेलते हुए युवक से प्यार हो गया जिसके बाद वो अपने चार बच्चों को लेकर यूपी के ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. बाद में नोएडा पुलिस ने उसे हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था. (इनपुट - संतोष कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement