Advertisement

हाथ में पिस्तौल लेकर दिखा रहा था हेकड़ी, पुलिस ने कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

रायपुर से एक वीडियो वायरल हुआ, जहां एक युवक खुद को माफिया डॉन बता रहा था. वीडियो में आरोपी युवक कह रहा है कि इलाके की पुलिस भी उससे डरती है. कहीं वह किसी को लिटा न दे, इसी वजह से सरकार भी उससे डरती है. पुलिस ने युवकों को पकड़ा और थाने में लाकर उनसे उठक-बैठक लगवाई.

थाने बुलाकर पुलिस ने युवक से लगवाई उठक-बैठक थाने बुलाकर पुलिस ने युवक से लगवाई उठक-बैठक
महेंद्र नामदेव
  • छत्तीसगढ़,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा युवक खुद को माफिया डॉन बता रहा था. पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लिया और युवक को पकड़कर थाने लाया गया. वहां उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई, तो उसकी सारी हेकड़ी निकल गई.

आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा. साथ ही पुलिस ने सख्त हिदायत देकर उसे छोड़ दिया. बीते दिनों सोशल मीडिया में छोटा डॉन के नाम पर अकाउंट बनाकर युवक ने वीडियो पोस्ट किया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को पकड़ा था.

Advertisement

 

 

'सरकार भी उससे डरती है...'

वायरल वीडियो में आरोपी युवक कह रहा है कि इलाके की पुलिस भी उससे डरती है. कहीं वह किसी को लेटा न दे, इसी वजह से सरकार भी उससे डरती है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने युवकों को पकड़ा और थाने लेकर आई फिर सभी कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई. पुलिस ने दो वीडियो वायरल किए, जिसमें युवक लाइटर वाली पिस्तौल के साथ हेकड़ी दिखा रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में वह कान पकड़कर उठक-बैठक लगा रहा है. 

कई सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लिया एक्शन 

पुलिस ने 20 से ज्यादा बदमाशों पर कार्रवाई रायपुर डॉन 302, छत्तीसगढ़ माफिया, सोनू भाई डॉन, काला सोनू, रायपुर माफिया राज, इस तरह नाम से इंस्टाग्राम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट्स कर एक्शन लिया है. इनमें रायपुर के अपराधी किस्म के युवक अक्सर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करते हैं.  

Advertisement

इनमें गालियां और अश्लील कंटेंट भी हैं. बदमाश हथियारों के साथ शो बाजी भी करते हैं. पिछले 15 दिनों में रायपुर पुलिस ने ऐसे ही 20 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement