
मेरठ में किसी बात को लेकर चौकी में ही दो पक्षों के लोग भिड़ गए जिसमें एक की मौत हो गई . घटना मेरठ के थाना कोतवाली के शोहराब गेट चौकी की है. यहां शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में चौकी के अंदर ही जमकर मारपीट हो गई इसी मारपीट में आबिद नाम का शख्स बेहोश होकर गिर गया जिसको अस्पताल ले जाया गया. आबिद को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया.
आबिद की मौत के बाद शव को चौकी के बाहर रख एक पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक की कुछ समय पहले बाईपास सर्जरी हुई थी और उसे पूर्व में दो बार अटैक भी आ चुका है. मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल बताया जा रहा है कि मेरठ की लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के ऊंचा सिद्धिक इलाके में रहने वाले अजीम का 26 दिसंबर की रात आदिल से विवाद हो गया था. इसके बाद अजीम के पिता साजिद ने आदिल और नबील को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया.
इसके बाद शुक्रवार रात को चौकी इंचार्ज ने अजीम के पक्ष के लोगों को चौकी पर बुलवाया. बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने बयान देने के लिए बुलाया था, इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए.
इस दौरान चौकी इंचार्ज के किसी काम से बाहर जाने पर दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही भिड़ गए. आबिद नाम का शख्स वहां बेहोश होकर गिर पड़ा और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पुलिस के सामने ही मारपीट करने का आरोप लगाया और पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.