Advertisement

देवरिया: बारात में DJ बजाने से किया मना तो आपस में भिड़े चचेरे भाई, एक ने चाकू घोंपकर उतार दिया दूसरे को मौत के घाट

देवरिया से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां डीजे (DJ) बजाने से मना करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. इस वारदात के बाद परिवार में मातम पसर गया.

देवरिया: हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन देवरिया: हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां डीजे (DJ) बजाने से मना करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. इस वारदात के बाद परिवार में मातम पसर गया. गांव में भी सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .   

Advertisement

दरअसल, थाना गौरीबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरेरामपुर में 20 अप्रैल को संगम सिंह की बेटी की करमहा गांव से बारात आई थी. दरवाज़े पर ही संगीत का कार्यक्रम था, जिसमें डीजे बज रहा था. शादी की रस्म लगभग पूरी हो चुकी थी और रात डेढ़ बजे का वक्त था. जिस वक्त डीजे की धुन पर परिवार के ही कुछ लोग थिरक रहे थे, उसी दौरान चचेरे भाई बृजबंदन (पुत्र राम विलास सिंह) ने DJ बजाने का विरोध करते हुए अपने पक्ष यानी घराती लोगों को मना किया. 

इस बात पर झगड़ा शुरू हो गया. लेकिन जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो DJ बजना तो बंद हो गया. आरोप है कि इसी बीच खुन्नस में आये चचेरे भाई यानी संगम सिंह के एक अन्य भाई के बेटे ने आवेश में आकर बृजनंदन को चाकू मार दिया. बीच बचाव में एक अन्य शख्स घायल हो गया. जिसके बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई. 

Advertisement
मृतक

आनन-फानन में घायल को PHC ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. रविवार की सुबह इलाज के दौरान बृजनंदन की मृत्यु हो गई. गोरखपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शाम को मृतक का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. 

मृतक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. वह लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. मामले में थाना गौरीबाजार प्रभारी दिनेश मिश्रा का कहना है कि तहरीर का इंतजार है. जैसे ही तहरीर मिलती है अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement