Advertisement

Sambhal: कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट, DJ बजाने पर हुई लड़ाई, जमकर चले लात-घूंसे और पत्थर

Kanwar Yatra: संभल जिले में कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए. कांवड़ियों के डीजे बजाने का ग्रामीणों ने विरोध किया था, जिसके बाद कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में बदल गई.

संभल: कांवड़ यात्रा में बवाल संभल: कांवड़ यात्रा में बवाल
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

यूपी के संभल में कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार से पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों के डीजे बजाने का ग्रामीणों ने विरोध किया था, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों ओर से लात-घूंसे, डंडे और पत्थर चले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  
 
जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों का एक जत्था संभल जिले से होकर हरिद्वार जा रहा था. इस जत्थे में डीजे भी शामिल था. डीजे बजाने का गोविंदपुर गांव के कुछ लोगों ने विरोध कर दिया, जिसपर कांवड़िए भड़क गए. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीण और कांवड़िए भिड़ गए और उनमें मारपीट होने लगी. इसमें दो कावड़ियों समेत 4-5 लोग घायल हो गए. 

Advertisement

वहीं, विवाद की जानकारी मिलने पर सदर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार, सीओ अनुज चौधरी और एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह हालात को काबू में किया. जिसके बाद कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से फिर से शुरू हुई. घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. 

जो वीडियो सामने आए हैं पुलिस उनके आधार पर कांवड़ियों के साथ मारपीट कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले युवकों की पहचान करने में लग गई है. मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में कांवड़ लेने जाने के लिए लोग रवाना हो रहे थे. इसी दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. 

मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग मारपीट करने लगे जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कांवड़ियों को सकुशल रवाना कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement