Advertisement

UP: कोल्ड ड्रिंक की चोरी पर गरमा गया माहौल, खूब चले पत्थर और लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक चोरी के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. रविवार को दो पक्षों में जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी (फोटो- Meta AI) दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी (फोटो- Meta AI)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ से पत्थरबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ है. मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव में कोल्ड ड्रिंक चोरी को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार दोपहर जमकर बवाल हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी नफीस की कोल्ड ड्रिंक एजेंसी है. 5 फरवरी को नफीस के बेटे राशिद की शादी थी, जिसके चलते एजेंसी कुछ दिन से बंद थी. इसी दौरान कुछ बच्चे एजेंसी के गोदाम में घुसकर कोल्ड ड्रिंक चुरा लाए. जब परिजनों को इसका पता चला तो कुछ ने बोतलें वापस कर दीं, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी 

रविवार दोपहर करीब 12 बजे नफीस के चाचा अत्ताउल्लाह खेत पर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक चोरी को लेकर विवाद हुआ था. पहले समझौता हो गया था, लेकिन फिर झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement