Advertisement

घर बुलाकर किडनैप किया, फिरौती मांगी और फिर...मथुरा में दोस्तों ने ही कर दी 10वीं के छात्र की हत्या

मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना गोविंद नगर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने अपने ही एक 17 साल के अपने ही दोस्त को न सिर्फ किडनैप किया बल्कि गला घोंटकर उसकी हत्या ही कर दी.

मथुरा में दोस्तों ने ही कर दी 10वीं के छात्र की हत्या (ai image) मथुरा में दोस्तों ने ही कर दी 10वीं के छात्र की हत्या (ai image)
मदन गोपाल तिवारी
  • मथुरा,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना गोविंद नगर पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने अपने ही एक 17 साल के दोस्त को न सिर्फ किडनैप किया बल्कि गला घोंटकर उसकी हत्या ही कर दी. मथुरा के उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि 10वीं कक्षा के छात्र तरूण कुमार के पिता योगेश कुमार ने सोमवार शाम को लापता होने की सूचना दी थी.

Advertisement

ऐसे में सोशल मीडिया पर वृन्दावन कट लाल दरवाजा निवासी छात्र के लापता होने का अलर्ट जारी किया गया और उसकी तलाश शुरू की गई.उसके मोबाइल फोन और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि तरुण को उसके चार दोस्त एक पार्टी के बहाने बाहर ले गए थे.

इसके बाद उन्होंने उसे एक खाली घर में रखा और उसके पिता को फिरौती के लिए एक मैसेज भेजा. इसमें यह बताया गया था कि अगले दिन 10:00 बजे कॉल करके बताएंगे कि पैसा कहां पर लाना है. इस बीच हुआ यूं कि जब तरुण को अपने दोस्तों की योजना के बारे में मालूम पड़ा तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसके दोस्तों ने उसके प्रयास को विफल कर दिया और इस सब के बीच उसका गला घोंट दिया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, मथुरा के ही रहने वाले 18 से 19 साल की उम्र के बीच के साहिल, हर्ष और दो भाई- लव और कुश को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पांडे ने कहा, चारों ने कबूल किया कि उन्होंने तरुण की हत्या कर दी थी और उसके शव को एक बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.घटना के मोटिव के बारे में जानकारी की गई तो यह पता चला कि इन लोगों के मन में पैसे का लालच था और इन्हें मालूम था कि दोस्त को आराम से  किसी बहाने से घर पर बुलाया जा सकता है इसलिए उन्होंने दोस्त हो ही टार्गेट किया था लेकिन प्लानिंग से हटकर कुछ और ही हो गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement